Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand: Ashish Negi of Rudraprayag murder in jahar khurani attack haridwar, work hotal ki naukri pune.

उत्तराखण्ड

रूद्रप्रयाग

उत्तराखंड: दिल्ली से पहाड़ जा रहा युवक हुआ जहरखुरानों का शिकार चली गई जिंदगी….

Uttarakhand jahar khurani attack: केले में नशीला पदार्थ मिलाकर जहरखुरानी गिरोह ने युवक को उतारा मौत के घाट, पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, परिजनों ने सीएम धामी से लगाई न्याय की गुहार….

Uttarakhand jahar khurani attack गौरतलब हो कि उत्तराखंड में भी जहरखुरानी गिरोह का आतंक है जो लोगों को नशीला फल या पदार्थ खिलाकर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं। ऐसा ही कुछ हादसा रुद्रप्रयाग जिले के आशीष नेगी के साथ हुआ है। दरअसल आशीष नेगी महाराष्ट्र के पुणे में होटल की नौकरी करते थे जिन्हें घर लौटते समय बहादराबाद से हरिद्वार के बीच अज्ञात लोगों ने फल में नशीला पदार्थ मिलाकार खिलाए जिससे वह बेसुध हालत में बहारदाबाद पार्क में पड़े मिले जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी लेकिन घर लौटने के दूसरे दिन बाद ही युवक की मौत हो गई। जिसके चलते ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पीड़ित परिवार के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: पहाड़ में सुअर ने शिक्षक को बनाया निवाला मासूम बेटे के सिर से उठा पिता का साया

Ashish Negi murder Rudraprayag बता दें बीते 21 जुलाई को रुद्रप्रयाग जिले के आशीष नेगी महाराष्ट्र के पुणे से अपने घर कुमोली-मयकोटी के लिए दिल्ली निजामुद्दीन स्टेशन पहुँचे थे जहां पर उन्होंने हरिद्वार के लिए बस पकड़ी लेकिन बहादराबाद से हरिद्वार के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने आशीष को केले में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जिसके बाद तीनों लोगों ने आशीष को जबरदस्ती बेसुध हालत में बस से उतार दिया। इसके बाद बेसुध हालत में आशीष नेगी बहादराबाद पार्क में पड़ा मिला जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया इसके बाद आशीष 26 जुलाई को अपने गांव कुमोली पहुंचे और उन्होंने इस घटना की जानकारी अपनी पत्नी दीपा देवी और चाचा भरत सिंह नेगी को दी। तभी 27 जुलाई की सुबह 4:00 बजे आशीष ने दम तोड़ दिया। आशीष की पत्नी और चाचा ने बताया कि आशीष की तबीयत नशीला केला खाने के बाद से बार-बार खराब हो रही थी जिसके चलते उनकी मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि जहरखुरानी गिरोह की धर पकड़ की जानी जरूरी है जिससे अन्य लोगों को बचाया जा सकता है। वहीं ग्रामीणों ने आशीष के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित परिवार के भरण पोषण के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद की मांग की है। आशीष अपने पीछे अपनी माता , पत्नी और चार बालिका समेत एक बालक को रोता बिलखता छोड़ गए।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top