Uttarakhand Assembly Election LIVE: राज्य की पांचवीं विधानसभा के लिए हो रहा मतदान सुबह आठ बजे से शाम के छह बजे तक चलेगा। इस दौरान राज्य के करीब 82 लाख मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 632 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। आइए जानते हैं विधानसभा चुनाव 2022 की लेटेस्ट अपडेट..
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल मतदान करने के बाद
जिस घड़ी का राज्य की जनता को लम्बे वक्त से इंतजार था आज वह घड़ी आ गई है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड में हो रहे विधानसभा चुनावों की, जिसके लिए आज मतदान होने जा रहा है। राज्य के वयस्क नागरिक आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई सरकार चुनेंगे। वोट के प्रति मतदाताओं में कितना उत्साह है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू होने के लगभग आधा घंटे पहले से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतार देखी जा रही है। इस बीच कई जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने की खबरें भी मिल रही है। वहीं राज्य के उच्च पदस्थ अधिकारी, राजनेता आदि भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर आम जनमानस को वोट के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिनमें मुख्य रूप से राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आदि शामिल हैं। (Uttarakhand Assembly Election LIVE)
दोपहर 1 बजे तक हुआ 35.21 फीसदी मतदान:- उत्तराखण्ड में दोपहर 1 बजे तक 35.21 फीसदी मतदान हुआ है। बात अगर जिलों की करें तो अल्मोड़ा में 30.37 फीसदी, बागेश्वर जिले में 32.55%, चमोली जिले में 33.82 फीसदी, चम्पावत में 34.66 फीसदी, देहरादून में 34.45 फीसदी, हरिद्वार जिले में 38.83 फीसदी, नैनीताल जिले में 37.41%, पौड़ी गढ़वाल जनपद में 31.59 फीसदी, पिथौरागढ़ जिले में 29.68%, रूद्रप्रयाग में 34.82 फीसदी, टिहरी गढ़वाल जिले 32.59% , ऊधम सिंह नगर जिले में 37.17 फीसदी तथा उत्तरकाशी जिले में 40.12% मतदान हो चुका है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने परिवार के साथ मतदान किया
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मतदान के बाद
11 बजे तक हुआ 18.97 फीसदी मतदान:- उत्तराखण्ड में सुबह 11 बजे तक 18.97 फीसदी मतदान हुआ है। बात अगर जिलों की करें तो अल्मोड़ा में 15.04 फीसदी, बागेश्वर जिले में 16.60%, चमोली जिले में 17.58 फीसदी, चम्पावत में 17.88 फीसदी, देहरादून में 18.80 फीसदी, हरिद्वार जिले में 22.41 फीसदी, नैनीताल जिले में 20.63%, पौड़ी गढ़वाल जनपद में 16.46 फीसदी, पिथौरागढ़ जिले में 14.96%, रूद्रप्रयाग में 19.39 फीसदी, टिहरी गढ़वाल जिले 16.61% , ऊधम सिंह नगर जिले में 20.54 फीसदी तथा उत्तरकाशी जिले में 16.79% मतदान हो चुका है।
मुख्यमंत्री धामी ने मां और पत्नी के साथ खटीमा में किया मतदान
आचार्य बालकृष्ण और योगगुरु रामदेव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
उत्तराखण्ड में सुबह नौ बजे तक पड़े 5.15 फीसदी वोट, जिसमें अल्मोड़ा में 4.19%, बागेश्वर में 2.31%, चमोली में, 3.49%, चम्पावत में 4.51%, देहरादून में 5.55%, हरिद्वार में 6.36%, नैनीताल में 5.50%, पौड़ी गढ़वाल में 2.51%, पिथौरागढ़ जिले में 4.55%, रूद्रप्रयाग जिले में 5.41%, टिहरी गढ़वाल जिले में 4.36%, उधमसिंह नगर जिले में 6.64% तथा उत्तरकाशी में 2.68% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। (Uttarakhand Assembly Election LIVE)
मताधिकार का प्रयोग करने के बाद महिला एवं बाल सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य
लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में किया मतदान
नैनीताल जिले में लोनिवि खंड में बने बूथ पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मतदान किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां विशना देवी व पत्नी गीता धामी के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा के आदर्श विद्यालय नगरा तराई बूथ पर मतदान किया।
पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के मनगढ़ बूथ पर और चंपाचत के नायकगोठ बूथ ईवीएम मशीन में खराब होने की खबर आ रही है।
चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतपाल महाराज ने सोमवार को आठ बजे बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सेडियाखाल स्थित बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में मतदान किया।
हरिद्वार शहर विधानसभा क्षेत्र के भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय मतदान केंद्र, रूड़की में चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज, बाजपुर में आदर्श कन्या इंटर कालेज में बने बूथों में ईवीएम और वीवीपैट मशीन में आई खराबी के कारण मतदान शुरू होने में देरी हुई है। (Uttarakhand Assembly Election LIVE)