उत्तराखंड: नए CM को लेकर धन सिंह और अरविंद पाण्डेय का बड़ा बयान, धामी को लेकर बड़ा संकेत
By
उत्तराखण्ड सत्ता संग्राम: अब धामी को मिला शिक्षा मंत्री का भी समर्थन, धन सिंह रावत ने नए सीएम (Uttarakhand New CM) को लेकर कहीं ये बात…
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अब सियासी गलियारों में जहां नई सरकार के बारे में सवाल जबाव तैरने लगे हैं वहीं आम जनमानस की जुबां पर भी एक ही सवाल है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? वैसे बीते 21 वर्षों में 10 से ज्यादा मुख्यमंत्री देख चुके उत्तराखण्ड के लिए यह सवाल नया नहीं है परन्तु इस बार परिस्थितियां बिल्कुल अलग है। पुष्कर सिंह धामी के नाम पर चुनाव लडने वाली भाजपा को एक बार फिर जनता ने प्रचण्ड बहुमत दिया है। जिस कारण उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी तेज हो गई है। सोशल मीडिया के साथ ही कई विधायक जहां मुख्यमंत्री पद पर पुष्कर सिंह धामी की खुलकर पैरवी कर रहे हैं तो सियासी गलियारों के साथ ही सोशल मीडिया पर धन सिंह रावत, अरविंद पाण्डेय, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, सतपाल महाराज, मदन कौशिक जैसे भाजपा के कई अन्य कद्दावर नेताओं के नाम भी तैर रहे हैं।
(Uttarakhand New CM)
यह भी पढ़ें- करना होगा इंतजार, अभी नहीं बनेगी उत्तराखण्ड में सरकार, CM चेहरा नहीं बल्कि ये है बड़ी वजह
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाओं में चल रहे धन सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा है कि विधायक दल की बैठक में जिसके नाम पर भी सहमति बनेगी, वो उसके साथ हैं। वह कहीं भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा ही इस पर कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उधर सीएम पद के दूसरे दावेदार के रूप में सियासी गलियारों का हिस्सा बने अरविंद पाण्डेय ने भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने की संभावना से इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि वह तो स्वयं पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। पुष्कर के नाम पर सहमति जताते हुए उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में भाजपा बहुमत के साथ जीती है। इसलिए अगर वह दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं, तो इस पर कोई भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय भी प्रधानमंत्री मोदी और पुष्कर धामी के कुशल नेतृत्व को दिया है।
(Uttarakhand New CM)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में धामी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग ने पकड़ा जोर भाजपा हाईकमान को लिखा पत्र