उत्तराखण्ड में मौजूद है आलिया भट्ट की हमशक्ल, बेहतरीन अदाकारी के लिए कलर्स चैनल से आया ऑफर
वैसे तो आजकल सभी पहाड़ी लड़कियां टिक-टाक पर ही नजर आ रही है लेकिन एक पहाड़ी लड़की इसी टिक-टाक से इसलिए सुर्खियों में आ गई क्योंकि वह बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की हमशक्ल दिखती है। जी हां हम बात कर रहे हैं आशू आर्या की। राज्य के पिथौरागढ़ निवासी 20 वर्षीय आशू आर्या सुप्रसिद्ध अभिनेत्री आलिया भट्ट की हमशक्ल है। इसी का फायदा उन्हें टिक-टाक पर भी हुआ। एक तो बॉलीवुड अभिनेत्री की हमशक्ल और ऊपर से नायाब प्रतिभा की धनी आशू के लिए टिक-टाक एक बेहतरीन मंच साबित हुआ। इसी के कारण वह एक ओर तो समाज में अपनी प्रतिभा को उजागर कर पहचान बना पाई वहीं दूसरी ओर आलिया के फिल्म गल्ली बाय में बोले गए डायलाग को हुबहु बोलने पर कलर्स चैनल ने भी उनकी अदाकारी का लोहा माना और उन्हें फातिमा सीरीयल में काम करने का आफर दे दिया। इस तरह नायाब प्रतिभा की धनी आशू आर्या की अदाकारी के लिए टीक-टाक एक वरदान साबित हुआ।
कलर्स टीवी चैनल में काम करने का आफर मिला : कुदरत ने हर किसी को एक नायाब तोहफा दिया है बस जरूरत है तो उस तोहफे को उजागर कर अपनी प्रतिभा बनाने की। और पिथौरागढ़ जिले के देवलथल में रहने वाली आशू आर्या ने यही किया। 2012 में जब वालीवुड अभिनेत्री आलिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर आई तो उसे देखने के बाद आशू के एक पड़ोसी ने उनसे कहा कि आपकी शक्ल आलिया से हुबहु मिलती है। जब उन्होंने खुद फिल्म में आलिया को देखा तो उन्हें अपने उस पड़ोसी की बात सच लगीं और तभी से उनके सर पर आलिया की तरह अदाकारी करने का जूनून सवार हो गया। अपने इसी जूनून और कड़ी मेहनत के बल पर वह आलिया की तरह अदाकारी करने में सफल रही। खुद पर यकीन होने के बाद वह टिक-टाक और इंस्ट्राग्राम पर अपनी अदाकारी की विडियो डालने लगी। उन्हें इसमें भी आलिया के हमशक्ल होने का लाभ मिलना शुरू हो गया और इस तरह वह धीरे-धीरे सोशल मीडिया में भी छाने लगी। उनके द्वारा बोले गए डायलाग ‘मेरे बायफ्रेंड से’ की विडियो ने तो कमाल ही कर दिया। इस विडियो को अब तक नौ मिलीयन से अधिक लोग देख चुके हैं। बता दें कि यह डायलॉग आलिया की फिल्म गल्ली बाय का है। इसी विडियो की बदौलत उन्हें कलर्स टीवी चैनल में काम करने का आफर मिल चूका है।
