उत्तराखंड में आज और कल इन पांच जिलों में भारी से भारी बारिश, पहाड़ी रुट में न करें यात्रा
Published on
राज्य में मौसम का मिजाज अभी नहीं बदलने वाला है। बीते वर्ष तक जहां लगभग 15 सितंबर तक मानसून की विदाई हो जाती थी वहीं इस बार मानसून की विदाई लगभग 15 दिन देरी से होने की संभावना है। इस संबंध में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में आए हालिया बदलाव और मानसून के देरी से आगमन से इसकी अवधि बढ़ रही है। इतना ही नहीं मौसम वैज्ञानिकों ने 15 से 17 सितंबर के बीच दोबारा मानसून सक्रिय होने की संभावना व्यक्त की है। उधर दूसरी ओर देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने मंगलवार और बुधवार को राज्य के पांच जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में पहाड़ी रूट में अनावश्यक यात्रा करने से बचे कयोंकि भूस्खलन का खतरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- विडियो: भारी बारिश से नैनीताल में हुआ भूस्खलन तीन मकान मलबे में हुए जमीजोद
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि मंगलवार और बुधवार को राज्य के नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने के साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ तेज बौछार पड़ सकती हैं। भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए जहां मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं वहीं आम जनमानस से अतिआवश्यकीय परिस्थितियों में ही पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा करने की अपील की है। नदी के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी सतर्कता बरतने को कहा गया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार जारी मूसलाधार बारिश से अभी भी कई संपर्क मार्ग पूरी तरह ध्वस्त है तथा मलवा आने से कई सड़कों पर यातायात व्यवस्था अवरूद्ध है।
यूट्यूब पर जुड़िए–
Uttarakhand weather today news: बीते शुक्रवार को चटक धूप के बाद अब उत्तराखण्ड में पांच दिन...
Uttarakhand Snowfall Update Live: उत्तराखंड में एक बार फिर से बदलेंगे मौसम के मिजाज, आगामी 16...
Uttarakhand weather update alert: प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज हल्की धूप खिलने से हुई दिन...
Uttarakhand snowfall news today: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, पहाड़ों में बर्फबारी...
Uttarakhand weather alert today: देर रात से ही हो रही राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश,...
Uttarakhand Snowfall January 2025: पहाड़ों में लग रही मार्च जैसी तेज धूप, मैदानी इलाकों में पछुआ...