Diya Rajput 12th Topper: इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में टॉपर बनी दीया, उत्तराखण्ड बोर्ड की मेरिट सूची में हासिल किया प्रथम स्थान, बनना चाहती है आईएएस…
हरिद्वार जिले की दीया राजपूत ने उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में समूचे प्रदेश में टॉप कर अपने क्षेत्र के साथ ही माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है। दीया की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाली दिव्या राजपूत ने इंटर परीक्षा में 97% अंक हासिल किए हैं। बता देगी दिव्या की मां भारती आशा कार्यकर्ता हैं जबकि पिता पदम राजपूत एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। आपको बता दें कि इससे पूर्व दिया राजपूत ने हाई स्कूल परीक्षा में 95% अंक हासिल कर प्रदेश में 16वीं रैंक हासिल की थी।
(Diya Rajput 12th Topper)
यह भी पढ़ें- UK BOARD Topper: 10वीं में मुकुल सिलस्वाल और 12वीं में दिया राजपूत ने किया प्रदेश में टॉप
दिव्या राजपूत अपनी सफलता पर कहती हैं कि मैं एक मध्यम परिवार से आती हूं हमारा अपना खुद का घर भी नहीं है और पूरा परिवार किराए के मकान में रहता है और यहां छोटे से कमरे में पढ़ाई करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस बीच में माता-पिता और विद्यालय टीचरों का पूरा सहयोग मिला। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर की छात्रा दीया राजपूत ने उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि दीया राजपूत ने आईएएस बनने के लिए अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी है। दीया गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार से पीसीएम में बीएससी कर आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं।
(Diya Rajput 12th Topper)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित जानिए कौन रहे टॉपर