Sushant chandravanshi uk board सुशांत चंद्रवंशी बने 10वी उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर बढ़ाया जिले का मान
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। बताया गया है कि 10वी मे जहां टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंको के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। बता दें कि इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं की परीक्षा फल का परिणाम 85.17% रहा वही बाहरवी का परीक्षा परिणाम 80.98% रहा।
बात हाईस्कूल की मेरिट सूची की करें तो बीएचएसवीएम कंडीछाम टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखण्ड टॉपर बनने का मुकाम हासिल किया है। इसके अतिरिक्त एसवीएमआईसी आवास-विकास ऋषिकेश के आयुष सिंह रावत, एसवीएमआईसी रुद्रपुर के रोहित पांडे , 98.80 प्रतिशत अंकों के साथ अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे जबकि बीएचएसवीएम कंडीछाम टिहरी गढ़वाल की शिल्पी एवं तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर के शौर्य 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान रहे हैं। इसके साथ ही गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उत्तरकाशी की कोमल कुमारी, एसवीएमआईसी एस चिन्यालीसौण के नारायण जोशी, एसवीएमआईसी उनियालसारी चंबा टिहरी निवासी आरची पुंडीर, एसवीएमआईसी जोशीमठ चमोली की स्नेहलता, एसवीएमआईसी गौचर चमोली के ऋषभ रावत ने 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट सूची में चौथा स्थान पर हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड बोर्ड रिजल्ट 2023: आज 11 बजे घोषित होगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट यहां करें चेक
इसी तरह उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट के रिजल्ट की वरीयता सूची में जसपुर के आरएलएस चौहान एसवीएमआई कॉलेज (यूएस नगर) की तनु चौहान 97.60% अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज चिन्यालीसौण उत्तरकाशी हिमानी को 97% अंकों के साथ मेरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल हुआ है तथा एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज ऊधमसिंह नगर के राज मिश्रा ने 96.60% अंकों के साथ मेरिट सूची में तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। इसके अतिरिक्त जीबी पंत जीआईसी खैरना नैनीताल की दीपांजलि गोस्वामी एवं राजकीय इंटर कॉलेज चुकटी देवरिया ऊधमसिंह नगर के उज्जवल सिंह बिष्ट ने 96.40% अंकों के साथ संयुक्त रूप से प्रदेश की वरीयता सूची में चौथे स्थान पर रहे हैं।