Uttarakhand board results 2020: उत्तराखण्ड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, हाईस्कूल में पहाड़ के गौरव सकलानी ने किया उत्तराखंड टॉप, जबकि इंटरमीडिएट में ब्यूटी वत्सल रही उत्तराखंड टॉपर..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर नैनीताल जिले के रामनगर से आ रही है जहां स्थित उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद कार्यालय से राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित (Uttarakhand board results 2020) कर दिया है। शिक्षा मंत्री द्वारा बुधवार को 11 बजे घोषित किए गए इस परीक्षाफल में हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने उत्तराखंड टॉप किया है जबकि इंटरमीडिएट में ऊधमसिह नगर जिले के जसपुर की ब्यूटी वत्सल उत्तराखंड टॉपर रही। गौरव को 98.20 फीसदी अंक प्राप्त हुए जबकि ब्यूटी वत्सल ने 96.60 फीसदी अंक प्राप्त किए। 12वीं में नैनीताल के युगल जोशी 95.40 फीसदी अंको के साथ दुसरे स्थान पर रहे। जबकि राहुल यादव ने 95 फीसदी अंकों से साथ तीसरे स्थान हासिल किया। बात हाईस्कूल के सेकण्ड टॉपर की करें तो उधमसिंह नगर जिले की जिज्ञासा ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि पौड़ी गढवाल की शिवानी रावत तीसरे स्थान पर रही।
यह भी पढ़ें- बिना किसी ट्यूशन लिए उत्तराखण्ड सीबीएसई की दूसरी टाॅपर बनी आस्था कंडवाल
इस बार बोर्ड की वेबसाइट में जारी नहीं हुआ परीक्षाफल, यहां देखें अपना रिजल्ट:- बता दें कि इस वर्ष परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही उत्तराखण्ड बोर्ड ने 700 से अधिक छात्र-छात्राओं को उप्तीर्ण घोषित कर दिया है। ये सभी ऐसे विद्यार्थी है जो कोरोना के कारण परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। बताते चलें कि बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणामों में इस वर्ष इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 80.26 है जबकि हाईस्कूल में 76.91 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बताते चलें कि इस बार बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी नहीं किया गया। उत्तराखण्ड बोर्ड के अधिकारियों ने इस कारण वेबसाईट का खराब होना बताया, जिस कारण परीक्षा परिणाम uaresults.nic.in इस वेबसाइट पर जारी किए गए।
यह भी पढ़ें- निकिता पंत बनी चम्पावत जिले की सीबीएसई 10वीं की संयुक्त टॉपर, भारतीय सेना में है जाने का लक्ष्य