उत्तराखण्ड बोर्ड (Uttarakhand Board) ने अभिभावकों को दी राहत, इस साल नहीं बढ़ाएगा बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा शुल्क..
शैक्षिक सत्र 2020-21 में उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board), हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के आवेदनों पर शुल्क नहीं बढ़ाएगा। यह बात उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव एनसी पाठक ने कही। उन्होंने बताया कि इस बार इस बार परीक्षा शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं होने की संभावना है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड परीक्षार्थियों के पंजीकरण पर भी कोई फैसला अक्टूबर माह में ही लिया जाएगा। बता दें कि हर वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क में कुछ ना कुछ बढ़ोतरी की जाती रही है। लेकिन इस वर्ष जहां कोरोना वाइरस के कारण शैक्षिक सत्र 2020-21 में अभी तक एक दिन भी स्कूल नहीं खुले हैं। जिस कारण बोर्ड ने कोर्स को भी 30 प्रतिशत तक कम कर दिया है वहीं दूसरी ओर बोर्ड का इस वर्ष परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी करने का कोई विचार नहीं है।
यह भी पढ़ें- पिता चलाते हैं दुकान और बिटियाँ वत्सल बनी उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की टॉपर
अक्टूबर में निर्धारित की जाएगी बोर्ड परीक्षार्थियों के आवेदन फॉर्म भरने की तिथि, पिछले वर्ष 31 जुलाई से 14 अगस्त तक भरवाएं गए थे आवेदन फॉर्म:-
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड द्वारा हर वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने के पश्चात हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों की पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ कर दी जाती थी। जिसमें छात्रों से आवेदन फॉर्म भी भरवाएं जाते थे, ताकि वे न सिर्फ बोर्ड परीक्षाएं आसानी से दे सकें बल्कि बोर्ड को भी उनकी कुल संख्या का भी पता चल सके। बात अगर पिछले वर्ष की करें तो बीते साल उत्तराखण्ड बोर्ड ने 31 जुलाई से पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ कर दी थी। जो 14 अगस्त तक जारी रही थी। जिसमें परिक्षार्थियों से आवेदन फार्म भराए थे। जिसके लिए हाईस्कूल के संस्थागत छात्रों से 210 रूपए जबकि व्यक्तिगत छात्रों से 770 रुपये का परीक्षा शुल्क लिया गया था। इसी तरह इंटरमीडिएट के संस्थागत छात्रों से 410 रूपए तथा व्यक्तिगत छात्रों से 920 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में लिए गए थे।
यह भी पढ़ें- पहाड़ में ही पढ़ाई कर गौरव सकलानी बने उतराखण्ड बोर्ड 10वीं के टॉपर