Uttarakhand: अल्मोड़ा(Almora) जिले में एक ही दिन में दो बड़े सड़क हादसे हो गए, जिसमें बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही बोलेरो(Bolero Accident), अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई..
राज्य(Uttarakhand) में दिन प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं , ताजा मामला अल्मोड़ा जिले का है जहाँ एक ही दिन दो सड़क हादसो में चार लोगों ने अपनी जान खो दी। बता दें कि अल्मोड़ा(Almora) जिले में बोलेरो(Bolero Accident) के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को खाई से बाहर निकालकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई गई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर दूसरी ओर अल्मोड़ा से जैंती जा रहे एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बहन को शादी के बाद ससुराल विदा कर वापस घर लौट रहे इकलोते भाई की सड़क हादसे में मौत
बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहा था दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन, कसारदेवी के पास हुआ दर्दनाक हादसा:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को एक बोलेरो वाहन संख्या यूके-05-टीए-1339 बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही थी। वाहन में चालक सहित ग्यारह लोग बैठे थे। बताया गया है कि जैसे ही बोलेरो कसारदेवी में मोहन कैफे के समीप पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई जिनकी पहचान ताकुला के डोटियालगांव निवासी किशन राम पुत्र हीरा राम और बागेश्वर जिले के फल्टनिया गांव निवासी रेखा भट्ट पत्नी नारायण भट्ट के रूप में हुई है। हादसे में फरसाली कपकोट निवासी गणेश पुरी पुत्र किशन पुरी, बिहार के बल्डिया निवासी सोवेन्द्र साह वर्ष पुत्र मैनेजर साह, बागेश्वर के पल्टनियां निवासी नारायण दत्त भट्ट पुत्र स्व0 धर्मानन्द भट्ट एवं मनीष भट्ट पुत्र नारायण भट्ट, यूपी पीलीभीत निवासी ओम प्रकाश पुत्र देवी दास, धरमपाल पुत्र नत्थू लाल व मथुरा प्रसाद पुत्र मोहन लाल तथा डोटियालगांव ताकुला निवासी विमला देवी पत्नी स्व0 किशन राम एवं हल्द्वानी निवासी वाहन चालक अनिल कुमार पुत्र रामअवतार गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को पुलिस ने रेस्क्यू कर जिला अस्पताल अल्मोड़ा में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बहन को शादी के बाद ससुराल विदा कर वापस घर लौट रहे इकलोते भाई की सड़क हादसे में मौत