Uttarakhand bolero accident: पहाड़ में बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समाई, बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौत
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तो रोज राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की दुखद खबर सुनने को मिलती हैं। दर्दनाक सड़क दुर्घटना की ऐसी ही दुखद खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही एक बोलेरो जीप (Uttarakhand bolero accident) के देर रात गहरी खाई में गिर जाने से जीप में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि जीप में सवार एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया। जिसका शव शनिवार सुबह पुलिस को बरामद हो गया है। बताया गया है कि मृतकों में जीप चालक भी शामिल हैं। हादसे की खबर से तीनों व्यक्तियों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार ने अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को दी चार धाम यात्रा करने की इजाजत
परिचित के दाह संस्कार में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे बोलेरो में सवार तीनों लोग:- प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को एक बोलेरो जीप हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर जा रही थी। जैसे ही जीप सुयालबाड़ी के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर कोसी नदी की ओर 200 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे बोलेरो चालक समेत दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कांडा बागेश्वर निवासी वाहन चालक मोहन सिंह नगरकोटी पुत्र उत्तम सिंह और धीरेन्द्र नगरकोटी पुत्र राजेन्द्र नगरकोटी के रूप में हुई है। जबकि बोलेरो में सवार एक अन्य व्यक्ति प्रकाश सिंह नगरकोटी कोसी नदी के तेज बहाव में लापता हो गया। जिसका शव शनिवार की सुबह नदी से करीब 50 मीटर दूर बरामद कर लिया गया। तीनों लोग रानीबाग में एक परिचित के दाह संस्कार में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची क्वारब पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने मिलकर देर रात को ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : पहाड़ में बारिश का ऐसा कहर पानी के तेज बहाव में कार बही चालक की मौत