Uttarakhand diwali holiday 2024 उत्तराखण्ड में अब 31 अक्टूबर को बंद रहेंगे सभी सरकारी अर्धसरकारी कार्यालय, स्कूल, कालेज, शासन ने किया दीवाली अवकाश में भारी फेरबदल….
Uttarakhand diwali holiday 2024 इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां उत्तराखंड शासन दीवाली अवकाश में परिवर्तन करते हुए आगामी 31 अक्टूबर यानी गुरुवार को दीपावली पर्व का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि पूर्व में उत्तराखण्ड शासन ने 1 नवम्बर को दीपावली पर्व का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था।
पहले 1 नवम्बर को था दीवाली का सार्वजनिक अवकाश, अब 31 अक्टूबर को रहेगी छुट्टी
uttarakhand diwali date 2024 बता दें कि सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व में जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए आगामी 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। इसके अतिरिक्त पूर्व में घोषित 1 नवम्बर 2024 को घोषित दीवाली पर्व के सार्वजनिक अवकाश को रद्द किया जाता है। अर्थात इस आदेश के अनुसार अब आगामी 31 अक्टूबर को राज्य के सभी सरकारी अर्धसरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा जबकि 1 नवम्बर को सभी कार्यालय पूरी तरह खुले रहेंगे।