Pithoragarh news today: मवेशियों के लिए चारा लेने गई महिला की खाई में गिरकर मौत, लंबे समय से पति भी लापता, तीन बच्चे हुए बेसहारा….
Pithoragarh news today: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। यहाँ पर मवेशियों के लिए जंगल मे चारा लेने गई महिला गहरी खाई में गिर गई जिसको आनन फ़ानन मे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला की मौत से तीन बच्चे बेसहारा हो गए हैं जिनके भरण पोषण के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
Pithoragarh Breaking news बता दें पिथौरागढ़ के बंगापानी तहसील के तोक शिलिंग निवासी 35 वर्षीय मीना देवी नजदीक के जंगल में पशुओं के लिए चारा काटने गई थी लेकिन काफी वक़्त गुजरने के बाद भी जब वह वापस घर नहीं लौटी तो ग्रामीणों ने उसकी ढूंढ खोज शुरू की जिसके चलते उन्हें मीना का शव गहरी खाई में मिला। इसके बाद स्थानीय लोग महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतका का पति करीब 12 साल से लापता है। वहीं मीना की मौत से उनके दो बेटे और एक बेटी अनाथ हो गए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है साथ ही सरकार से उनकी शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था करने की बात कही है।