Uttarakhand martyr Havildar Dayal Ram: चंपावत जिले के बीएसएफ के हवलदार दयाल राम भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्यूटी के दौरान हुए शहीद, प्रदेश में दौड़ी शोक की लहर…
Uttarakhand martyr Havildar Dayal Ram: गुजरात के भुज मे स्थित भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से समूचे उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है यहाँ पर देश की हिफाजत करते हुए ड्यूटी के दौरान चंपावत जनपद के निवासी बीएसएफ हवलदार दयाल राम शहीद हो गए हैं। जिसके चलते प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भयावह सड़क हादसे में गई महिला पुलिस कांस्टेबल की जिंदगी, विभाग में शोक की लहर….
saheed havildar Dayal ram lohaghat Champawat अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के लोहाघाट के मल्ला पाटन निवासी 49 वर्षीय दयाल राम बीएसएफ में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती गुजरात के भुज में स्थित भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर थी। जहां बीते 19 जुलाई को पेट्रोलिंग के दौरान अत्यधिक गर्मी व डिहाइड्रेशन के चलते वह अचानक बेहोश हो गए। जिसके चलते उन्हें बीएसएफ के कैंप लाया गया जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद दयाल राम को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही हवलदार दयाल राम के शहीद होने की खबर उनके परिवार के पास पहुंची तो कोहराम मच गया। सूचना पाते ही जहां उनकी पत्नी बेसुध हो गई वहीं पूरे गांव मे शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि हवलदार दयाल राम अपने पीछे तीन बच्चों सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। उनका पार्थिव शरीर आज रविवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही हवलदार छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गए थे। दरअसल हवलदार दयाल राम अपने परिवार के लिए हल्द्वानी में मकान बना रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि हवलदार दयाल राम अपने व्यवहार के चलते पूरे क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे।