Uttarakhand land property sale: रवि बडोला हत्याकांड के बाद सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश, अब उत्तराखंड में जमीन खरीदने वाले बाहरी लोगों को उद्देश्य और आपराधीकरण विवरण के साथ भरना होगा घोषणा पत्र…….
Uttarakhand land property sale: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुए रवि बडोला हत्याकांड के बाद जनता सड़कों पर उतर आई जिसके चलते पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था पर कई सारे सवाल खड़े किए जा रहे है। राजधानी देहरादून कहीं ना कहीं अपराधों का शहर बनती जा रही है। रवि बडोला की ह्त्या के बाद लोग पूरी तरह से सहम चुके हैं जिसके कारण धामी सरकार अब एक्शन मोड पर आ चुकी है उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक करते हुए अधिकारियों को कानून व्यवस्था का शक्ति से पालन करने के निर्देश देते हुए बाहरी व्यक्तियों को राज्य में जमीन खरीदने को लेकर आपराधिक विवरण के साथ घोषणा पत्र भरने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Ravi badola Murder Dehradun Case: रवि बडोला हत्याकांड से दहन उठा देहरादून सड़कों पर उतरे लोग
Uttarakhand land plot sale:- बता दें उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का शक्ति से पालन करवाया जाए इसके साथ ही राज्य में रह रहे बाहरी लोगों का सघनता से सत्यापन भी किया जाए। इतना ही नही जो भी बाहरी व्यक्ति राज्य में जमीन खरीदने के लिए आ रहे हैं वे किस मकसद से जमीन खरीद रहे है और उनका क्या उद्देश्य है इसकी जानकारी लेने के साथ ही आपराधिक विवरण की जानकारी के लिए निर्धारित प्रारूप पर घोषणा पत्र भरवाने के निर्देश दिए हैं ताकि इसकी जानकारी मिल सके की उन पर कहीं कोई आपराधिक मामला तो नहीं चल रहा इसके अलावा जांच के दौरान अगर किसी व्यक्ति का आपराधिक मामला पाया जाता है तो उसका स्पष्ट उल्लेख हो। साथ ही कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: राजधानी देहरादून में बदमाशों ने की गोलीबारी, एक युवक की मौत..