बधाई: उत्तराखंड कैडर के IAS अधिकारी अमित नेगी को मिली PMO में अहम जिम्मेदारी…
यह भी पढ़िए:यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: नैनीताल निवासी सुधांश को मिली राजस्थान के मुख्य सचिव की जिम्मेदारीयह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड से ताल्लुक रखते हैं NTA के नए DG प्रदीप, केंद्र सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
IAS Amit Negi PAURI GARHWAL
आपको बता दें IAS अमित सिंह नेगी की शिक्षा देहरादून के कैंब्रियन हॉल स्कूल से हुई थी। इसके पश्चात उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की जिसके चलते उनका चयन IAS के लिए पहले प्रयास में ही हो गया था। अमित नेगी की पहली पोस्टिंग बतौर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की में हुई और इसके बाद उन्होंने पिथौरागढ़ सीडीओ का दायित्व भी संभाला था। तत्पश्चात उन्हें चंपावत और फिर पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें नैनीताल में कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी का पदभार संभालने का जिम्मा भी मिल चुका है। अमित नेगी नैनीताल में अपर निदेशक भी रह चुके है साथ ही उन्हें देहरादून का भी डीएम बनाया जा चुका है। इसके बाद शासन ने उन्हे अपर सचिव बनाया तथा अब वह PMO की अहम जिम्मेदारी का निर्वाहन करने वाले है।