Car Accident Almora: दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल, दुखद खबर से थम नहीं रहे परिजनों की आंखों से आंसू..
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं ने ऐसा तांडव मचाया है कि हर कोई भय और दहशत के साए में यात्रा करने को मजबूर हैं। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज अल्मोड़ा जिले से आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। (Car Accident Almora) हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को खाई से बाहर निकाला और घायल को 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घायल के परिजनों की आंखों से भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: छुट्टियों पर घर आए छठी कक्षा के छात्र को तेज रफ्तार बस ने रौंदा, मौके पर ही मौत
हादसे की खबर से दोनों के परिवार में कोहराम, गांव से वापस लौटते समय हुआ हादसा:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के मनिआगर क्षेत्र के चनोली गांव के रहने वाले गिरीश चंद्र जोशी पुत्र तारा दत्त जोशी और खंडोली गांव के रहने वाले कौस्तुबानंद जोशी पुत्र एसी जोशी वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ में रहते हैं। बताया गया है कि बीते दिनों दोनों किसी काम से अपने गांव आए थे। गांव से वापस लौटते समय जैसे ही उनकी कार वाहन संख्या यूके-06-एएन-4836 मनिआगर-नगरखान मार्ग पर चनोली के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में समा गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दोनों को खाई से बाहर निकाला और घायलों को 108 की मदद से पीएचसी बाड़ेछीना में भर्ती कराया। लेकिन गिरीश ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया जबकि कौस्तुबानंद की गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पहले उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जहां से भी उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई गई है। हादसे की खबर से दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज बसों में किराया कम करने पर सहमति बनी, अब कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव