Uttarakhand car accident: पिथौरागढ़ (pithoragarh) में एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समाई कार, चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, सेना भर्ती के मेडिकल परीक्षण के बाद घर वापस लौट रहे थे घायल दोनों युवक
राज्य में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। जहां मैदानी क्षेत्रों में अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण वाहन की तेज रफ्तार रहती है वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश बार दुर्घटनाओं का कारण यातायात नियमों का पालन ना कर रात के अंधेरे में वाहन चलाना और ओवरलोडिंग पाया जाता है। पर्वतीय क्षेत्रों में सीट बेल्ट पहने होने के कारण भी अधिकांश वाहन चालक काल के ग्रास बन रहे हैं। ऐसी ही एक दर्दनाक सड़क हादसे (Uttarakhand car accident) की दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ (pithoragarh) जिले से आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर अन्य दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आने के कारण कार का एकाएक अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दुखद हादसा, नदी में नहाने गए 19 वर्षीय युवक की डूबने से दर्दनाक मौत
सीट बेल्ट पहनी होने के कारण कार से बाहर कूद नहीं पाया चालक, हादसे के बाद से सदमे में हैं मृतक का छोटा भाई, आंखों से थम नहीं रहे आंसू:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट निवासी गौरव खोलिया और चंदन कन्याल सेना में भर्ती के लिए चयनित हुए थे। बीते मंगलवार को दोनों बरेली में आयोजित मेडिकल परीक्षण कराकर वापस लौट रहे थे। बता दें कि उन्होंने बरेली जाने के लिए डीडीहाट से ही एक वेगनार कार वाहन संख्या यूके 05सी-7520 बुक की थी, जिसे वाहन चालक दीपक प्रसाद पुत्र महेश चला रहा था। बताया गया है कि जैसे ही उनका वाहन ओगला-नारायणनगर के बीच पहुंचा तो जड़िया के पास एकाएक अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में समा गया। हादसे के दौरान गौरव और चंदन तो कार के खाई में समाने से पहले ही छिटककर गिर गए परंतु सीट बेल्ट पहनी होने के कारण वाहन चालक दीपक कार के साथ ही खाई में चले गया और उसकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दोनों युवको को मामूली चोट लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीट बेल्ट उसके गले में फसी हुई थी, जिस कारण वह कूद नहीं पाया होगा। ओड़गाव निवासी मृतक दीपक अपने भाई के साथ रहता था और अविवाहित था। उसके माता-पिता भी नहीं है। दीपक की आकस्मिक मौत की खबर से उसका भाई कमल गहरे सदमे में हैं, उसकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में सनसनीखेज वारदात, प्रवासी युवक ने की ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या