Uttarakhand car accident: पहाड़ में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल के प्रधानाचार्य ने दुर्घटनास्थल पर ही तोड़ा दम..
राज्य में एक बार फिर दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सुनाई दे रही है। सड़क दुर्घटना की एक ऐसी है दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से आ रही है जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक कार (Uttarakhand car accident) को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि हादसे में मृतक व्यक्ति एक शिक्षक थे। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, वाहन के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत
राजकीय इंटर कॉलेज खिरमाड़े में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे मृतक तेज सिंह, हादसे की खबर से परिवार में मचा कोहराम:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के दूनी निवासी तेज सिंह माहरा एक शिक्षक थे। वर्तमान में वह तहसील के ही राजकीय इंटर कॉलेज खिरमाड़े में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे। बताया गया है कि आज दोपहर को तेज सिंह अपनी कार वाहन संख्या यूके-05-बी-4197 से कहीं जा रहे थे तभी अचानक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जीआईसी गंगोलीहाट के पास उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी (Uttarakhand car accident)। जिससे कार में सवार तेज सिंह माहरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार कुंजनपुर निवासी एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई गई है। हादसे की खबर से मृतक शिक्षक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार की ओर से आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता व अन्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा