Uttarakhand Car Accident:पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौके पर ही मौत..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। अब तो हर रोज राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। दर्दनाक सड़क दुर्घटना का ऐसा ही एक दुखद समाचार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से आ रहा है जहां बारातियों की एक कार (Uttarakhand Car Accident) के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और गम्भीर रूप से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। बताया गया है कि कार में सवार सभी लोग भेटी गांव से कोट गांव शादी में जा रहे थे, और दुल्हन के घर पहुंचने से एक किमी पहले ही बारात की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा खाई में गिरी कार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
बारात की खुशियों पर लगा ग्रहण, हादसे की खबर से दोनों गांवों में पसरा मातम:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में स्थित भेटी गांव के शांति लाल के बेटे की बरात कोट जा रही थी। बताया गया है कि बारातियों की एक कार जैसे ही मरवाड़ी गांव के पास पहुंची तो दोपहर के करीब तीन बजे के आसपास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई।(Uttarakhand Car Accident) कार के एकाएक अनियंत्रित होकर बालगंगा नदी के किनारे गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन चालक भेटी गांव निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र बच्चू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। मृतकों की शिनाख्त मोहन लाल, सोहन लाल, राम लाल के रूप में हुई है। हादसे की खबर से दोनों गांवों गांव में मातम पसरा हुआ है, गांव की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें– बड़ी खबर: उत्तराखण्ड रोडवेज ने हटाए 200 चालक – परिचालक