Anushka priyadarshi CBSE result: मोबाइल से दूरी, आत्मविश्वास से भरपूर मेहनत, अनुष्का प्रियदर्शी ने 99% अंक हासिल कर रचा कमाल
Anushka priyadarshi CBSE result: जहां आज के समय में बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया में उलझे रहते हैं, वहीं सीबीएसई देहरादून रीजन में उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर की रहने वाली अनुष्का प्रियदर्शी ने खुद को इन सब से दूर रखकर सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर मिसाल पेश की है। बिना ट्यूशन के पढ़ाई कर, महज आत्मविश्वास और नियमित अभ्यास के बल पर अनुष्का ने यह सफलता प्राप्त की है। सबसे खास बात तो यह है कि अनुष्का ने यह मुकाम बिना किसी निजी ट्यूशन के हासिल किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के शिक्षकों की मदद और स्वयं की कड़ी मेहनत से ही वे इस ऊंचाई तक पहुंच पाईं।
यह भी पढ़ें- CBSE: नैनीताल की दसवीं की टॉपर बनी अस्मिता परिहार पिता नाव संचालित कर चलाते हैं परिवार
Anushka priyadarshi CBSE result topper uttarakhand आपको बता दें कि मूल रूप से राज्य के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील क्षेत्र के गढ़वाल सभा की रहने वाली और विजन वैली स्कूल की छात्रा अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय संयमित दिनचर्या और परिवार के मार्गदर्शन को दिया। दसवीं में 93.2 प्रतिशत अंक लाने के बाद उन्होंने ठान लिया था कि अगली परीक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। तभी से उन्होंने अपने मोबाइल को दरकिनार कर दिया और हर दिन तय लक्ष्य के अनुसार पढ़ाई शुरू कर दी। अनुष्का के पिता उमेश लाल राजकीय इंटर कॉलेज, करनपुर में इतिहास के प्रवक्ता हैं और माता ऋषिका टम्टा जीजीआईसी मालधन में अंग्रेजी पढ़ाती हैं। दोनों ने बेटी को आत्मनिर्भरता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। वहीं छोटी बहन ऋषिता अभी कक्षा सात में पढ़ाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- CBSE board 12th Topper khushi Shekhawat: खुशी शेखावत बनी 12वीं द्वितीय टॉपर
“मोबाइल ऑफ, मन ऑन”—यही बना सफलता का मंत्र भविष्य में सिविल सेवा का सपना Anushka priyadarshi CBSE 12th result 2025 kashipur udham Singh Nagar
अनुष्का बताती हैं कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने मोबाइल को स्विच ऑफ करके रख दिया। केवल स्कूल संबंधित जानकारी के लिए वह मोबाइल का इस्तेमाल करती थीं, वो भी बेहद सीमित समय के लिए। ब्रेक लेकर पढ़ाई करने की आदत ने उन्हें मानसिक रूप से थकने से बचाया और हर विषय में गहराई से समझ विकसित करने में मदद की। अनुष्का की सफलता सिर्फ शैक्षणिक नहीं है, यह एक उद्देश्य से जुड़ी हुई है। वह कहती हैं कि उनका सपना सिविल सेवा में जाकर देश और समाज की सेवा करना है। उनके मामा अशोक टम्टा पहले ही सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर सेल्स टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हीं की प्रेरणा से अनुष्का इस दिशा में आगे बढ़ना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें- CBSE board 12th Topper : सीबीएसई बोर्ड 12वीं में सावी जैन बनी टॉपर | Savi jain shamli|