पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) , सेना के ट्रक (Military Truck) की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) का तांडव जारी है। आज फिर राज्य के चम्पावत जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है जहां सेना के ट्रक (Military Truck) की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे की खबर सुनकर जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे की सूचना मिलने के बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर हाइवे पर हुए इस हादसे से सड़क के दोनों ओर भारी जाम लग गया। पुलिस हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सांप के काटने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग
मात्र 18 वर्ष का था मृतक युवक, हादसे की खबर से परिजनों में मचा कोहराम-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेेत्र के राईकोट महर निवासी 18 वर्षीय युवक सागर कुमार पुत्र गोपाल राम आज सुबह पाटन पुल से अपने गांव की ओर बाइक वाहन संख्या यूके-04-के-3398 से जा रहा था। लेकिन इससे पहले कि वह गांव पहुंच पाता उसकी बाइक पिथौरागढ़ से आ रहे सेना के एक ट्रक की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक ट्रक के अंदर घुस गई और सागर ने मौके पर ही दम तोड दिया। बताया कि मृतक सागर पाटन पुल के समीप ही स्थित एक दुकान में कार्य करता था। अचानक हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे से दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिससे सड़क के दोनों ओर भारी जाम लग गया। सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तब जाकर कहीं यातायात सुचारू हो पाया। उधर हादसे की खबर से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड: पहाड़ में गुलदार का आतंक, मासूम बच्ची को बनाया अपना निवाला, मिला क्षत-विक्षत शव