Uttarakhand Helicopter Booking: उत्तराखंड चार धाम यात्रा के अंतर्गत केदारनाथ हेली सेवा के लिए मात्र 2 दिन में हो गए 35 सौ से अधिक टिकट बुक
जहां हेलीपैड सेवा ने केदारनाथ यात्रा को काफी सुगम एवं आसान बना दिया है। वही केदारनाथ यात्रा के लिए यात्रियों की हेली सेवा टिकट की ऑनलाइन बुकिंग काफी तेजी से बढ़ रही है। बता दे कि केदारनाथ के लिए हेली सेवा की 2 दिन में कम से कम 35 सौ से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं। यदि आप भी केदारनाथ के लिए हेली सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो 6 मई से 20 मई के बीच बुकिंग करा सकते हैं। कोरोना संक्रमण के कम होने से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की संख्या का अंदाजा ऑनलाइन टिकट बुकिंग से लगाया जा सकता है। बता दें कि उत्तराखंड उड्डयन प्राधिकरण की ओर से बाबा केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी फाटा तथा सिरसी से हवाई सेवा शुरू की है। (Uttarakhand Helicopter Booking)
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड : बाबा केदारनाथ की हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा हुई चालू , जानिए पूरी प्रक्रिया
बताते चलें कि उत्तराखंड उड्डयन प्राधिकरण ने हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम को जिम्मेदारी दी है। जीएमवीएन की वेबसाइट पर 2 घंटे में दो हजार से ऊपर टिकट बुकिंग के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों की संख्या इस बार कितनी अधिक होने वाली है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम के लिए 9 एविएशन कंपनियां हेलीपैड सुविधा उपलब्ध करा रही है। जिसमें गुप्तकाशी से केदारनाथ एरो एयर क्राफ्ट तथा आर्यन एवियशन द्वारा। फाटा से केदारनाथ पवन हंस, चिपसन एविएशन,थंबी एविएशन तथा पिनाक्ल एयर द्वारा।सिरसी से केदारनाथ एरो एयर क्राफ्ट, हिमालयन हेली और केट्रल एविएशन द्वारा हेली सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।
यह भी पढ़े: उत्तराखण्ड: विश्व के सबसे लंबे रोपवे में शुमार होगा केदारनाथ रोपवे, जानिए प्रोजेक्ट की खास बातें