Uttarakhand Chardham Yatra 2024: चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले बसो के शुल्क मे हुई 5% की बढ़ोतरी………..
Uttarakhand Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा का सफर जो भी तीर्थ यात्री बस से करने वाले हैं यह सूचना उनके लिए बेहद आवश्यक होने वाली है क्योंकि बसों के शुल्क में 5% की बढ़ोतरी के साथ ही नई किराया सूची भी जारी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- Good News: अगले वर्ष ट्रेन से होगी चारधाम यात्रा, 15 की बजाय महज 5 दिन में पूरा होगा सफर
आपको बता दें इस बार चार धाम यात्रा 10 मई से प्रारंभ होने जा रही है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष चार धाम यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षो के सभी पुराने आंकड़ो के सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संयुक्त रोटेशन अपनी 2,200 बसें संचालित करेगा और इन बसों में 150 नई बसें भी शामिल है। समिति का उद्देश्य यात्रियों को सस्ती और सुगम यात्रा करना है लेकिन इस सुगम व्यवस्था के साथ ही तीर्थयात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए बस का किराया 5% भी बढ़ा दिया गया है और बस की नई किराया सूची भी तैयार कर जारी कर दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- क्या आप भी हैं यूट्यूबर और ब्लॉगर? अब जल्द लग सकती है चारधाम में आवाजाही पर रोक
देख लीजिए नया किराया सूची
ऋषिकेश से प्रति यात्री का किराया
धाम 3×2 2×2(28सीटर)
एक धाम 1,640 1,880
दो धाम 2,420 2,740
तीन धाम। 3,390 3,770
चार धाम 4,150 4,620
2×2 (27 सीटर पुश बैक)
एक धाम 2,500
दो धाम 3,670
तीन धाम 5,150
चार धाम 6,300
हरिद्वार से प्रति यात्री किराया
धाम 3×2 2×2(28 सीटर)
एक धाम 1,850 2,090
दो धाम 2,620 2,950
तीन धाम 3,590 3,990
चार धाम 4,340 4,850
2×2( 27 सीटर पुश बैक)
एक धाम 2,800
दो धाम 3,980
तीन धाम 5,450
चार धाम 6,590