Uttarakhand CISCE topper: बायोलॉजी में एक अंक से चूकी भव्या, मिले 99 नंबर, भविष्य में बनना चाहती है डॉक्टर..
सीआईएससीई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के 10वीं और 12वीं नतीजों घोषित हो चुके हैं। बता दें कि घोषित परीक्षा परिणामों में उत्तराखण्ड के होनहार छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सफलता का परचम लहराया है। अगर बात करे आईएससी12वीं के नतीजों की तो इस बार फिर एक इतिहास बनते बनते रह गया। वो इसलिए क्योंकि 100 फीसदी रिजल्ट में सिर्फ एक अंक से चूकी हैं 12वीं की उत्तराखंड टॉपर (Uttarakhand CISCE topper) भव्या। ब्राइटलैंड स्कूल की छात्रा भव्या मदान 100 प्रतिशत रिजल्ट से केवल एक अंक से चूक गई। शीर्ष चार में से तीन विषयों में उन्होंने सेंचुरी मारी है। भव्या का सपना अब डॉक्टर बनना है। 12वीं में ब्राइटलैंड स्कूल की छात्रा भव्या मदान ने 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। भव्या की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में खुशी की लहर है वहीं पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। सबसे खास बात तो यह है भव्या ने दो साल पहले 10वीं में भी पूरे प्रदेश में टॉप किया था।
यह भी पढ़ें- स्कूल जाने के लिए तय किया 25 किमी का सफर आज बनी सीबीएसई की दूसरी उत्तराखण्ड टाॅपर
भव्या ने शीर्ष तीन विषयों में हासिल किए 100-100 अंक:- काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, सीआईएससीई के 10वीं और 12वीं नतीजों में देहरादून के होनहारों ने सफलता का परचम लहराया है। राज्य के देहरादून जिले में ब्राइटलैंड स्कूल की छात्रा भव्या मदान ने 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में उत्तराखंड टॉप (Uttarakhand CISCE topper) किया है। बता दें कि भव्या के पिता डॉ. विनीत कुमार एफआरआई में साइंटिस्ट हैं जबकि उनकी मां डॉ. रागिनी मदान ब्राइटलैंड स्कूल में ही अध्यापिका हैं। भव्या ने दो साल पहले 10वीं में 98.25 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश टॉप किया था। 12वीं में उन्होंने मैथ्स और बायो दोनों विषय एक साथ लिए। मुश्किल विषयों के बावजूद भव्या ने शानदार प्रदर्शन किया। शीर्ष-चार विषयों में से तीन विषयों में उन्होंने 100 अंक हासिल किए हैं। बायोलॉजी में वह एक अंक से चूक गई। लिहाजा, उन्होंने 12वीं में 400 में से 399 अंक स्कोर किए हैं। हालांकि सीआईएससीई ने इस साल ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है लेकिन भव्या का स्कोर राष्ट्रीय स्तर पर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- सीबीएसई 12वीं रिजल्ट: देवज्योति और सागर संयुक्त रूप से बने उत्तराखंड टॉपर