Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="devjyoti and Sagar is the cbse uttarakhand topper 2020 in 12th.

UTTARAKHAND CBSE TOPPER

उत्तराखण्ड

देहरादून

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट: देवज्योति और सागर संयुक्त रूप से बने उत्तराखंड टॉपर

Cbse uttarakhand topper 2020: सीबीएसई ने घोषित किए बारहवीं के नतीजे, देवज्योति चक्रबर्ती और सागर गर्ग संयुक्त रूप से बने उत्तराखंड टॉपर..

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणामों में देहरादून की देवज्योति चक्रबर्ती और सागर गर्ग ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड टॉप (Cbse uttarakhand topper 2020) किया है। दोनों को 498 अंक मिले हैं। बता दें कि जहां देवज्योति चक्रबर्ती शेमफोर्ड दून स्कूल की छात्रा है वहीं सागर गर्ग डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के छात्र हैं। इस उपलब्धि से जहां दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल है वहीं विद्यालय प्रबंधन भी दोनों के शानदार प्रदर्शन से काफी खुश हैं। बात सेकंड उत्तराखण्ड टॉपर की करें तो दूसरे स्थान पर चार छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। इनमें देहरादून के आर्यमन मिश्रा सेठ, हरिद्वार के आयुष शर्मा, नैनीताल के ईशान जैन और ऊधमसिंह नगर की प्रथा विश्नोई शामिल हैं। जिन्हें 497 अंक मिले हैं। तीसरे स्थान भी चार छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से हासिल किया है। इसमें हरिद्वार की रिया भाटिया और गार्गी अंथवाल, ऊधमसिंह नगर जिले के प्रियांशी मित्तल और हितेश पांडेय शामिल हैं जिन्होंने 496 अंक प्राप्त किए हैं।
यह भी पढ़ें- सीबीएसई: उत्तराखण्ड टॉपर लोकेश जोशी ने पाया मुकाम, पूरे देश में हासिल किया तीसरा स्थान

रिजल्ट देख खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे, दून रिजन में 83.22 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम:- बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। सोमवार दोपहर को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जहां छात्र-छात्राओं की रिजल्ट देखने के उत्सुकता बढ़ गई वहीं रिजल्ट देखने के बाद अधिकांश छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले-खिले नजर आए। हालांकि उन्हें रिजल्ट देखने के लिए काफी इंतजार भी करना पड़ा क्योंकि अत्यधिक लोड बढ़ जाने के कारण सीबीएसई की वेबसाइट में तकनीकी खामी आ गई। जिस कारण वेबसाईट काफी देर तक नहीं खुल पाई। सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा का रिजल्ट काफी शानदार रहा। बात देहरादून रिजन की करें तो यहां 83.22 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बता दें कि दूध रिजन से इस बार एक लाख 42 हजार 515 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिनमें 62 हजार 347 छात्र-छात्राएं 12वीं कक्षा के थे।

यह भी पढ़ें- सीबीएसई: उत्तराखंड की बेटी ने हासिल किया मुकाम, देशभर के नवोदय विद्यालयों में पाया प्रथम स्थान

लेख शेयर करे

More in UTTARAKHAND CBSE TOPPER

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top