Uttarakhand Students Scholarship Scheme: मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के जरिए सरकार ने शुरू की विशेष पहल, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी बच्चों को प्रतिमाह मिलेगी प्रोत्साहन राशि…
Uttarakhand Students Scholarship Scheme उत्तराखंड के युवाओ के साथ ही यहां के नौनिहाल भी उत्तराखंड को गौरवान्वित करने का एक भी अवसर नहीं छोड़ते हैं। छात्रो की शिक्षा के प्रति रुचि को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा भी कई कदम उठाए गए हैं।इसी कड़ी में छात्रो के आत्मविश्वास एवं प्रोत्साहन को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से एक अनोखी पहल शुरू की गई है। जिसके तहत कक्षा 6 तथा कक्षा 9 के सभी छात्रों के पास छात्रवृति पाने का अवसर है। बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे निश्चिन्त होकर इसके लिए पंजीकरण करा सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें- uttarakhand forest guard vacancy 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जल्द कराएगा वन दरोगा के रिक्त पदों पर भर्ती
Uttarakhand Students incentive Scholarship बता दें कि इस छात्रवृति योजना के लिए कक्षा 6 और कक्षा 9 के सभी छात्रों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा है।बताते चलें कि निदेशक-एआरटी वंदना गर्ज्याल ने सभी सीईओ, डीईओ व प्रधानाचार्यों को छात्र-छात्राओं को इस योजना के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इसके साथ ही गर्मियों की छुट्टियों के दौरान छात्रों की चयन परीक्षा में तैयारी हेतु सहयोग करने के भी निर्देश दिए हैं। संयुक्त निदेशक व परीक्षा प्रभारी कंचन देवराड़ी के अनुसार सभी विद्यालयों तथा शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग से 190 हजार विद्यार्थियों के परिक्षा में उपस्थित होने के आसार हैं। आपको जानकारी देते हुए बता दें कि आवेदन-पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से या एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड की वेबसाइट www. scertuk.gov.in से डाउनलोड कर आगामी 4 जुलाई तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराए जा सकते हैं। जिसके उपरांत परीक्षा का आयोजन एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा किया जाएगा। जिसमें चयनित छात्रों को कक्षा 9 में 900.00 रूपए प्रति माह छात्रवृत्ति देय होगी जबकि कक्षा 10 में 1000.00 रूपए प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का आया बड़ा UPDATE