सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Teerath Rawat) का बयान, कहा फटे जींस पहनने वाली महिलाएं बच्चों को क्या संस्कार देंगी..
पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से पूर्व लोकसभा सांसद एवं वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Teerath Rawat) इन दिनों चर्चाओं में हैं। बात चाहे उनका आकस्मिक रूप से मुख्यमंत्री चुना जाना हो या फिर राज्य के मुखिया के तौर पर कमान संभालने के बाद कुंभ को लेकर उनका वह फैसला जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कुम्भ में आने वाले श्रृद्धालुओं पर कोई रोक-टोक न लगाने को कहा था। या फिर बीते दिनों उनके द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भगवान राम-कृष्ण से तुलना। आज एक बार फिर उनके बयान का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। विडियो उस समय का बताया जा रहा है जब वह बीते रोज बाल संरक्षण आयोग के एक कार्यक्रम में बच्चों के संस्कार को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो महिलाएं आज फटी जींस पहन रही है वो बच्चों को क्या संस्कार देंगी।
यह भी पढ़ें- पहाड़ में डामरीकरण का वायरल विडियो देख CM तीरथ रावत ने की कार्रवाई, एई, जेई को किया सस्पेंड
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते रोज राजधानी देहरादून में आयोजित बाल संरक्षण आयोग के एक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने एक पुराना वाकया साझा करते हुए कहा कि एक बार में जयपुर से हवाई जहाज में आ रहा था। अगले दिन करवाचौथ का त्योहार था। उन्होंने बताया कि सफर के दौरान उनके बगल में एक महिला बैठी हुई थी जिन्होंने पांवों पर बूट पहने हुए थे। जब उन्होंने ऊपर देखा तो महिला ने जीन्स पहनी हुई थी जो घुटनों पर फटी हुई थी। महिला के साथ दो बच्चे भी थे। बातचीत में महिला ने बताया कि वह एक एनजीओ चलाती है। इस पर मुख्यमंत्री से रहा नहीं गया और उन्होंने उस महिला से एक सवाल पूछते हुए कहा कि एनजीओ चलाती हों तो समाज के बीच में भी आना-जाना लगा रहता होगा। ऐसे में बच्चों को क्या संस्कार दोगी?