राज्य में लगातार सामने आ रहे हैं प्रवासियों के कोरोना संक्रमित (Corona positive) होने के मामले, प्रवासियों के साथ-साथ अब कोरोना भी चढ़ा पहाड़..
जिस बात का डर था कहीं हो रहा है अब तक कोरोना से सुरक्षित बचे राज्य के पर्वतीय जिलों में भी अब कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं या फिर यूं कहें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अब पहाड़ चढ़ने में भी सफल हो गया। जी हां.. राज्य के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी के बाद अब अल्मोड़ा में भी एक कोरोना संक्रमित (Corona positive) व्यक्ति की पुष्टि हुई है। बता दें कि अल्मोड़ा जिले में इससे पहले भी कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया था, जो जमात से संबंधित था। ग्रीन जोन के जनपदों अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण के मामले की पुष्टि होने से जहां शासन-प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है वहीं क्षेत्रवासियों में भी भय व्याप्त है। भले ही देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का प्रतिशत कम हो परन्तु पहाड़ों के अस्पतालों की खस्ता हालत देखकर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि यदि एक बार पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना फैल गया तो उससे होने वाले गम्भीर परिणामों के बारे में सोचने में भी डर लगता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड :बैरियर से किया सील, पहाड़ में प्रवासियों को तभी मिलेगी एंट्री जब करेंगे क्वारंटीन
राज्य में कोरोना संक्रमण के आज दो मामले आए सामने, रानीखेत में मिला दूसरा कोरोना संक्रमित:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में आज दो व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण (Corona positive) की पुष्टि हुई है। जिनमें से एक महिला राजधानी देहरादून से है तो दूसरा संक्रमित युवक अल्मोड़ा जिले के रानीखेत का रहने वाला है। बताया गया है कि रानीखेत निवासी संक्रमित युवक हाल ही में गुरूग्राम से लौटा था जबकि देहरादून निवासी संक्रमित महिला दिल्ली से अपना पथरी का आपरेशन कराकर लौटी थी। इन दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 71 हो गई है। जिनमें से 47 कोरोना पोजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, लेकिन प्रवासियों में लगातार कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब राज्य के पर्वतीय जिलों में भी भय का माहौल है।
यह भी पढ़ें- गुरूग्राम से वापस उत्तराखण्ड लौटी युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, क्षेत्र में मचा हड़कंप