Uttarakhand women cricket team: उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों का फिर शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई को दी 10 विकेट से करारी शिकस्त…
Uttarakhand women cricket team
समूचे उत्तराखण्ड के लिए क्रिकेट के मैदान से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. इस बार उत्तराखण्ड की महिला क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। दरअसल महिला अंडर-23 T20 टूर्नामेंट में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बता दें कि इस टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखण्ड की टीम ने मुंबई को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर समूचे उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में उत्तराखण्ड की टीम में शामिल कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिनमें राघवी बिष्ट, अंजलि गोस्वामी, साक्षी जोशी, नंदनी कश्यप आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : पिथौरागढ़ की साक्षी जोशी ने टी-20 में की धुआंधार बोलिंग चटकाए 4 विकेट….
under-23 T20 women cricket Tournament
बात इस टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आयोजित हुए उत्तराखण्ड और मुम्बई के मैच की करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाएं। उत्तराखंड की टीम से राघवी बिष्ट ने एकबार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किए। गेंदबाजी में कमाल करने के बाद उत्तराखंड की इस बेहतरीन आलराउंडर राघवी बिष्ट ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्ले से भी मुंबई के गेंदबाजों की कमर तोड दी। उनकी इस शानदार पारी में इस बार उनका साथ अंजलि गोस्वामी ने दिया। दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत उत्तराखण्ड की टीम ने महज 15.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर उत्तराखण्ड की टीम को दस विकेट से जीत दिलाकर सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश दिला दिया। बता दें कि राघवी ने जहां 46 गेंद में 63 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं अंजलि 48 रन बनाकर नाबाद रही।
यह भी पढ़ें- टिहरी की राघवी बिष्ट ने की ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी उत्तराखंड ने चंडीगढ़ को हराया 9 विकेट से