उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम ने एक से एक विजयी पारिया खेलकर ये तो सिद्ध कर दिया है की भविष्य में उत्तराखण्ड की क्रिकेट टीम अपने आप में एक प्रबल टीम बनने वाली है। इस बार उत्तराखण्ड की टीम का मैच विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर की टीम से था। उत्तराखण्ड की टीम ने पहले टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया। उत्तराखण्ड के गेंदबाजों ने मणिपुर की टीम को ऐसा रौंदा की मणिपुर की टीम नौ विकेट में ही निपट गयी। उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम ने एक से एक विजयी पारिया खेलकर ये तो सिद्ध कर दिया है की भविष्य में उत्तराखण्ड की क्रिकेट टीम अपने आप में एक प्रबल टीम बनने वाली है। एक नयी टीम के लिए ये बहुत ही प्रभावशाली मैच रहा है और सबसे खाश बात तो ये है की उत्तराखण्ड की टीम लगातार तीन धमाकेदार जीत हासिल करती आयी है।
यह भी पढ़े –दक्ष कार्की फिर से अपने गीत “अल्मोड़ा में घर छू तेरो रानीखेता में पिछाण तेरी” से छा गया
बता दे की विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने बुधवार को अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। टीम ने मणिपुर को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। लगातार तीन जीत से टीम के क्वॉटर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदे भी मजबूत होती जा रही है। इसके साथ ही टीम अंक तालिका में बिहार के बाद दूसरे स्थान पर भी पहुंच गई है। गुजरात के गोकुलभाई सोमाभाई पटेल स्टेडियम नांदेड में बुधवार को उत्तराखंड ने टॉस जीतकर मणिपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर मणिपुर को 37.4 ओवर में 125 रन पर ढेर कर दिया। मणिपुर के लिए यशपाल सिंह ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों में 76 रन बनाए। पी प्रफुल्लमनी (13) और लखन अर्जुन रावत (10) के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका। उत्तराखंड के सनी राणा ने 27 रन देकर तीन, शुभम सौंडियाल, मयंक मिश्रा व मलोलन रंगराजन ने दो-दो और करणवीर कौशल ने एक विकेट चटकाया।