Kotdwar shashi murder case : बेरहम पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, अपनी जान लेने के लिए काटी दोनो हाथो की नसे, दो बच्चों के सिर से उठा माँ का साया…..
Kotdwar shashi murder case: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं बल्कि युवक ने अपनी जान लेने के लिए भी खौफनाक कदम उठाते हुए दोनो हाथो की नसे व गला चाकू से काट दिया । इस वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं दो बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है। बरहाल दोनों मासूम बच्चों को कोटद्वार में ही रह रहे उनके मामा के घर ले जाया गया है। इस घटना के बाद से दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: अपनी शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक की रुद्रपुर में गई जिंदगी
kotdwar crime news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौडी जिले के रिखणीखाल के कुमाल्डी के निवासी 40 वर्षीय मनोज रावत पुत्र केसर सिंह रावत अपनी 30 वर्षीय पत्नी शशि पुत्री सतपाल सिंह के साथ कोटद्वार में जल निगम स्टोर के पास किराए के कमरे में रह रहे थे। तभी बीते बुधवार की रात दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी जिसके चलते मनोज ने बीती देर रात अपनी पत्नी शशि का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया । इतना ही नही बल्कि मनोज ने खुद की जान लेने के लिए चाकू से गला व दोनों हाथो की नसो को काट डाला । जिसकी सूचना आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत एंबुलेंस को फोन कर मनोज और शशि को बेस अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने शशि को मृत घोषित कर दिया। जबकि मनोज का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal news: पौड़ी गढ़वाल ल्वाली झील में डूबने से ग्यारहवीं के छात्र की चली गई जिंदगी
kotdwar latest news today जैसे ही शशि के परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तो वो तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े जहाँ पर अपनी बेटी को मृत अवस्था मे पड़ा देख उनको गहरा सदमा लग गया वहीं उनमें काफी गुस्सा भी देखने को मिला। इस घटना के बयान दर्ज करने के लिए तहसीलदार साक्षी उपाध्याय जब अस्पताल पहुंची तो अस्पताल में इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि मनोज ने तनाव में आकर इस घटना को अंजाम दिया है। वो अपनी पत्नी के बारे में बार-बार पुलिस और अस्पताल के कर्मियों से पूछ रहा था। बताते चलें मृतका शशि के पिता सतपाल सिंह रावत ने बताया कि वो वर्ष 2023 में हरियाणा पुलिस में उप निरीक्षक के पद से रिटायर हुए थे। जिन्होंने 2013 में अपनी बेटी शशि की शादी मनोज रावत से की थी तब मनोज रावत होटल मैनेजमेंट से जुड़ी जॉब करता था और कुछ दिन सब कुछ ठीक-ठाक चलने के बाद मनोज शशि को परेशान करने लगा था।
यह भी पढ़ें- Champawat news: पूर्णागिरी धाम के पुजारी व पत्रकार जगदीश तिवारी की चली गई जिंदगी