Lwali lake Pauri Garhwal : झील में डूबने से 11वीं के छात्र की गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा…
Lwali lake Pauri Garhwal: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के ल्वाली से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर झील में नहाने गए एक छात्र का पत्थर पर पैर फिसल गया जिसके कारण वो झील में डूब गया इतना ही नही बल्कि उसकी जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतक छात्र के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। बताते चलें प्रदेश में इस तरह का मामला पहली बार सामने नहीं आया है बल्कि इससे पहले भी कई सारे छात्र नदी , गदेरो, झीलों मे नहाने के दौरान हादसे का शिकार हो चुके हैं लेकिन बावजूद इसके कोई भी सबक लेने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें- Champawat news: पूर्णागिरी धाम के पुजारी व पत्रकार जगदीश तिवारी की चली गई जिंदगी
Pauri Garhwal news live today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के 16 वर्षीय अखिलेश पुत्र पीतांबर अपने दोस्त आयुष के साथ बीते मंगलवार को पौड़ी जिले से सटे गगवाडस्यूं क्षेत्र में बनी ल्वाली झील मे नहाने के लिए आए हुए थे। तभी इस दौरान नहाते समय अचानक से अखिलेश का पैर पत्थर पर फिसल गया और वह झील में डूब गया। जिसके चलते दूसरे छात्र ने शोर मचाना शुरू किया। छात्र का शोर सुनकर सभी ग्रामीण झील की तरफ दौड़ पड़े जिसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी । मौके पर पहुँची पुलिस प्रशासन व SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को झील से बाहर निकाला मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । इस घटना के बाद से मृतक छात्र के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । बताया जा रहा है कि अखिलेश राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था जिसकी इस हादसे में जिंदगी चली गई।
यह भी पढ़ें- Haldwani Car accident: हल्द्वानी कार सड़क हादसे में बागेश्वर के दो युवकों की गई जिंदगी