सीबीएसई: उत्तराखंड की बेटी ने हासिल किया मुकाम, देशभर के नवोदय विद्यालयों में पाया प्रथम स्थान
देवभूमि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। शिक्षा से लेकर खेल के मैदान तक, गीत-संगीत की दुनिया से लेकर नृत्य के रंगमंच तक राज्य की अनेक प्रतिभाएं सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर चुकी है। बात शिक्षा के क्षेत्र की करें तो हाल ही में घोषित हुए सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में देश को दुसरा टापर देने वाले उत्तराखंड ने उस समय एक ओर कीर्तिमान अपने नाम कर लिया जब देवभूमि की बेटी ने देशभर के नवोदय विद्यालयों में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने का मुकाम हासिल किया। जी हां… राज्य के हरिद्वार जिले की बेटी भावना पंवार ने परीक्षा परिणामों में 98.4 प्रतिशत हासिल कर देशभर के सभी नवोदय विद्यालयों में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया। इसके साथ ही वह नवोदय विद्यालयों की टॉपर बन गई। भावना के देश में अव्वल आने की खबर से क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। भावना के घर उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देने वालों तांता लगा हुआ है।
बता दें कि राज्य के हरिद्वार जिले के रोशनाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली भावना पंवार ने देशभर के नवोदय विद्यालयों में टापर बनने का मुकाम हासिल किया है। भावना ने हाल ही में घोषित सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणामों में 98.4 प्रतिशत हासिल किए और उनके यह अंक देशभर के नवोदय विद्यालयों के उन सभी छात्रों में अधिक है जिन्होंने इस बार 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बचपन से ही होनहार एवं पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली भावना के पिता आजाद सिंह रायसी स्थित एक कॉलेज में प्रवक्ता हैं जबकि उनकी माता रंजना देवी एक कुशल गृहणी हैं। देशभर के नवोदय विद्यालयों में टाप करने वाली भावना क्लैट की तैयारी कर रही है, भविष्य में वह जज बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। भावना के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र जोशी के अनुसार देश भर में 546 नवोदय विद्यालय हैं, जिनमें 30 हजार 833 छात्र-छात्राओं ने इस बार 12 वीं की परीक्षा दी थी। बताते चलें कि सीबीएसई के इस बार के परीक्षा परिणामों में राज्य के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें राज्य की बेटी गौरांगी चावला ने देशभर में दुसरा स्थान हासिल किया है।
