उत्तराखंड की भावना को क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया के बाद अब इस बड़े टीवी चैनल से मिला आॅफर
अगर हम देवभूमि उत्तराखंड को अब प्रतिभाओं की जननी कहें तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि जनसंख्या के हिसाब से अन्य राज्यों से काफी नीचे आने वाले उत्तराखंड ने इतनी प्रतिभाओं को जन्म दिया है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरकर राज्य के साथ ही पूरे देश का नाम गर्व से रोशन किया है। बात अगर सिनेमा जगत एवं टेलीविजन शो की करें तो इसमें भी देवभूमि के युवाओं ने धूम मचा रखी है। जिनमें राज्य के कई कलाकार बहुत सी फिल्मों एवं टीवी कार्यक्रमों में लीड रोल की अहम भूमिका अदा कर चुके हैं। आज हम आपको देवभूमि की एक ओर ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी प्रतिभा के दम पर क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे कई सुपरहिट धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं पौड़ी जिले की रहने वाली भावना बड़थ्वाल की। जो इन दिनों बिग गंगा चैनल पर शुरू हुए भोजपुरी कॉमेडी सीरियल ‘बगल वाली जान मारेली’ में मोहिनी पांडे की भूमिका अदा कर रही है।
मूल रूप से पौड़ी जिले के बीरौखाल ब्लॉक में महादेवसैंण की भावना बड़थ्वाल हाल ही में 18 मार्च से बिग गंगा चैनल पर शुरू हुए धारावाहिक ‘बगल वाली जान मारेली’ में मोहिनी पांडे का किरदार शानदार ढंग से निभा रही हैं। उनका यह किरदार जहां लोगों को खुब गुदगुदा रही है वहीं उनका यह रोल भी लोगों के मन को खूब भा रहा है। भावना के पिता रिटायर्ड मेजर सूबेदार देशबंधु बड़थ्वाल इन दिनों देहरादून में एनडीए और मार्शल के छात्रों को ट्रेंड करते हैं। पिता के फौजी होने के कारण जम्मू-कश्मीर में जन्मी भावना ने देश के अलग-अलग स्थानों से शिक्षा प्रात की है। यह बात और है कि उत्तराखंड से दूर रहने के बावजूद भी उन्होंने कभी अपनी बोली और अपने पहाड़ी संस्कृति एवं रीति-रिवाजों को खुद से दूर नहीं होने दिया।भावना इससे पहले भी कई सुपरहिट टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं जिनमें रवींद्रनाथ टैगोर स्टोरी, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, ‘200 करोड़ की बोतल’ में कई अहम रोल अदा कर चुकी हैं। बता दें कि भावना उत्तराखंड के कई गीतों और क्षेत्रीय फिल्मों में नौ साल तक काम कर चुकी हैं।
