Deepa Gariya Bageshwar: बागेश्वर जिले की डॉक्टर दीपा गढ़िया ने नीट पीजी एमडी की परीक्षा में हासिल किया राज्य में दूसरा स्थान
राज्य की बेटियां हमेशा से ही उत्तराखंड को गौरवान्वित करती आई हैं। किसी भी क्षेत्र में उत्तराखंड की बेटियां पुरुषों से पीछे नहीं हैं। आज हम आपको उत्तराखंड की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने न केवल अपने क्षेत्र का नाम बल्कि उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के बागेश्वर जिले की डॉ दीपा गढिया की। जिन्होंने एलबीइएसएम बोर्ड 2022 नीट पीजी एमडी की परीक्षा में प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। बता दें कि डाॅ दीपा गढिया ने 800 में से 591 अंक हासिल किए हैं। बेटी की सफलता से जहां परिवार में खुशी का माहौल है वही उनके गांव पोथिंग में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।(Deepa Gariya Bageshwar)
यह भी पढ़िए : UPSC Result में उत्तराखंड की दीक्षा जोशी ने हासिल की 19वीं रैंक प्रदेश का बढ़ा मान Deeksha Joshi
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के पोथिंग गांव की डॉ दीपा गढिया ने नीट पीजी एमडी की परीक्षा ऑल इंडिया में उत्तराखंड से टॉप करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि डॉ दीपा गढिया के पिता राजेंद्र सिंह गढिया पूर्व फौजी और हाकी खिलाड़ी रहे है। बताते चलें कि दीपा की प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल से हुई है। इसके पश्चात हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई दीपा ने आर्मी पब्लिक स्कूल भटिंडा पंजाब से की है। वर्ष 2016 में नीट यूजी में 720 में से 580 अंक हासिल करके मेडिकल कालेज श्रीनगर गढ़वाल में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रवेश लिया। इसके बाद अब डॉ दीपा गढिया रेडियोलाजिस्ट, मेडिसन मे तीन वर्ष की एमडी की डिग्री प्राप्त करके जिले में अपनी सेवाएं देंगी।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: झुलाघाट की गीतिका ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की यूपीएससी परीक्षा