Dehradun Accident News Today : डोईवाला मे तेज रफ्तार डंपर ने तीन वाहनों को रौंदा, 2 लोगो की गई जिंदगी.. Dehradun Accident News Today : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रोजाना दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति या फिर ओवरलोडिंग बनती जा रही है । ऐसा ही कुछ भीषण हादसा आज डोईवाला के लच्छीवाला के टोल टैक्स के पास हुआ है जहां पर तेज रफ्तार रेत से भरे डंपर ने तीन वाहनों को रौंद दिया जिसमे दो लोगों की जिंदगी चली गई। वहीं हादसे को अंजाम देने के बाद डंपर चालक मौके पर फरार हो गया।
यह भी पढ़े : dehradun car accident: देहरादून में भयावह कार हादसा, 6 छात्रों की चली गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के डोईवाला के लच्छीवाला में आज सोमवार की सुबह करीब 8:00 भीषण हादसा हो गया। जहाँ पर देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे ओवरलोड तेज रफ्तार रेत से भरे डंपर संख्या ( Uk18CA6636) ने लच्छीवाला टोल टैक्स के पास ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर तीन वाहनों को बेरहमी से रौंद दिया। जिसमे वाहन संख्या UK07 AF 2506 UK 07 डंपर व पोल के बीच फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें बैठे 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक मौके पर फरार हो गया। इस घटना को घटित होता देख घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं मार्ग पर जाम की स्थिति देखने को मिली। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर एसडीआरएफ की मदद से डंपर के नीचे आई दो गाड़ियों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को वाहन से बाहर निकालकर अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी में भिजवाया गया है। मृतको में से एक व्यक्ति की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर 15, नियर 6 नंबर पुलिया, रायपुर देहरादून के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक के पास से पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पंवार के नाम का पहचान पत्र मिला है जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है । वहीं डंपर चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जारी है । जानकारी के अनुसार दोनो मृतक टिहरी कोर्ट में ड्यूटी पर जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते मे ही उनके साथ हादसा हो गया । इस हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।