Dehradun Mussoorie Ropeway: एशिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे बनेगा देहरादून मसूरी ट्रैफिक से मिलेगा निजात
उत्तराखंड पर्यटन का मुख्य केंद्र पहाड़ों की रानी मसूरी का सफर अब बेहद सुगम और रोमांच से भरा होने वाला है जी हां देहरादून से मसूरी तक देश का सबसे लंबा रोपवे बनाने की कवायद लगातार जारी है। सबसे खास बात तो यह है कि देहरादून के पुरकुल से मसूरी तक बनने वाला यह रोपवे एशिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे होगा। देहरादून से मंसूरी तक लगभग 5.5 किलोमीटर का रोपवे बनने से देहरादून से मसूरी की दूरी सिर्फ 18 से 20 मिनट में सिमट कर रह जाएगी।मसूरी में जहां लाइब्रेरी चौक पर रोपवे का स्टेशन तैयार किया जाएगा वहीं, देहरादून के पुरकुल गांव में रोपवे के लिए बड़ा स्टेशन बनाया जाएगा। इस रोपवे के बनने से देहरादून से मसूरी जाते वक्त जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा। वही रोपवे के बनने के बाद पार्किंग की समस्या से भी स्थानीय लोगों तथा पर्यटको को निजात मिलेगी।(Dehradun Mussoorie Ropeway)
यह भी पढ़िए:देवघर रोपवे हादसे के बाद उत्तराखंड में भी खौफ जानिए हरिद्वार रोपवे की सुरक्षा व्यवस्था
देहरादून से मंसूरी के लिए इस रोपवे के बनने से पर्यटको को तो लाभ मिलेगा ही लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। खास बात यह है कि इस रोपवे की क्षमता 1000 यात्री प्रति घंटे होगी देहरादून मसूरी प्रोजेक्ट के बीच 3 मुख्य औपचारिकताओं को सरकार द्वारा पूर्ण किया जा रहा है। पहली औपचारिकता सरकार के लिए पर्यावरण क्लीयरेंस, दूसरी औपचारिकता मसूरी आईटीबीपी की भूमि हस्तांतरण हालांकि इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमति मिलने के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा इस भूमि को खरीदने को लेकर सभी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही हैं। रोपवे को लेकर तीसरी महत्वपूर्ण औपचारिकता रोपवे की ऊंचाई को लेकर तय नियमो को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड:हल्द्वानी से अल्मोड़ा का सफर होगा मात्र 1 घंटे में इसी माह से शुरू होगी हेली सेवा
👉देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें