Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Deoband Roorkee Railway Line Delhi dehradun train
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

हरिद्वार

देहरादून से दिल्ली का सफर होगा आसान, रूड़की तक न‌ई रेल लाईन से कम हो जाएगी 33 किमी दूरी

Deoband – Roorkee Railway Line: देवबंद- रुड़की रेलवे लाइन के निर्माण कार्य ने पकड़ी तेज गति, इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा रेलवे लाइन का कार्य………….

Deoband – Roorkee Railway Line इन दिनों उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों में रेलवे का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्हीं मे से एक बहुप्रतीक्षित उत्तरप्रदेश के देवबन्द से हरिद्वार जिले के रुड़की शहर तक रेलवे लाइन के निर्माण कार्य ने अब तूल पकड़ ली है जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष के अंत तक रेलवे लाइन का कार्य पूरा हो जाएगा जिससे नई दिल्ली से हरिद्वार जाने में एक घंटा बचेगा। देवबंद से रुड़की रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में पिछले पांच महीनों में अच्छी प्रगति हुई है। दरअसल उत्तर प्रदेश में इस रेलवे ट्रैक की लंबाई 17 किलोमीटर है जबकि उत्तराखंड में 10 किलोमीटर है।

यह भी पढ़िए:Haridwar to Sabarmati Gujarat train: हरिद्वार से गुजरात के बीच दौड़ेगी ट्रेन 31 म‌ई से होगा संचालन
Dehradun Delhi train route
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहु प्रतीक्षित उत्तर प्रदेश के देवबंद से उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की शहर रेलवे लाइन का कार्य अब जोर- शोर से चल रहा है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वर्ष के अंत तक यह 27.45 किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन बनकर तैयार हो जाएगी। जिसके चलते ट्रेन नई दिल्ली से हरिद्वार जाने तक के लिए यात्रियों का एक घंटा बचाएगी। बता दें देवबंद से रुड़की रेलवे बनाने की घोषणा आज से करीब 18 साल पहले हुई थी लेकिन इस घोषणा के कई साल बाद तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ फिर कोरोना की वजह से इस लाइन के बनने में व्यवधान उत्पन्न हो गया और यह अपने निर्धारित समय साल 2021 में नहीं बन पाई। उत्तर प्रदेश में देवबंद रेलवे ट्रैक की लंबाई 17 किलोमीटर है जिसके बनने के पश्चात यह रेलवे लाइन यूपी के सहारनपुर जिले समेत 14 गांवों से होकर गुजरेगी जिसके लिए जाटौल, मंझौल, जबरदस्तपुर, नियामत, बंहेड़ा खास, माजरी, साल्हापुर, राजपुर उर्फ रामपुर, दुनीचंदपुर, असदपुर करंजाली, चकरामबाडी, दिवालहेड़ी, नूरपुर और देवबंद हदूद की 86.26 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की गई है। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की रुड़की रेलवे लाइन के लिए रेलवे ट्रैक को 10 किलोमीटर रखा गया है जिसमें हरिद्वार के 11 गांवों के किसानों की 51 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है।

यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: यात्री ध्यान दें, टनकपुर से संचालित होने वाली ये ट्रेनें 5 जून तक रहेगी निरस्त

33 किलोमीटर कम हो जाएगी दूरी

Dehradun to Delhi distance
देवबंद से रुड़की तक नई रेल लाइन बनने से दिल्ली से रुड़की तक की दूरी 33 किलोमीटर कम हो जाएगी जबकि ट्रेन अभी तक रुड़की वाया टपरी होकर जाती थी लेकिन नई लाइन बनने से देवबंद से सीधे रुड़की जाएगी। इस ट्रैक के बन जाने से मुख्य रेल मार्ग पर भी रेल यातायात का दबाव कम होगा।
बता दें अभी दिल्ली से हरिद्वार ट्रेन वाया मुजफ्फरनगर टपरी या फिर सहारनपुर जाती है क्योंकि टपरी व सहारनपुर मुख्य रेल मार्ग है जिसमें घुमाओ बहुत ज्यादा है और इस वजह से यहां ट्रेन धीमी गति से चलती है तथा देवबंद से टपरी होकर रुड़की की दूरी 60 किलोमीटर और सहारनपुर होकर रुड़की की दूरी 76 किलोमीटर है। ट्रेन यह दूरी करीब सवा दो घंटे में तय करती है जबकि देवबंद रेलवे स्टेशन से रुड़की तक सीधा रेल मार्ग बनने से यह दूरी 27.45 किलोमीटर घटेगी जिसके चलते ट्रेन की गति बढ़ने से दिल्ली से हरिद्वार जाने में करीब एक घंटा कम समय लगेगा इसके साथ ही ट्रेन से दिल्ली से देहरादून जाने में भी समय बचेगा।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top