कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता हरीश रावत एक बार फिर से जनता के साथ ही ईश्वर की शरण में हैं। यह बात खुद उन्होंने अपने फेसबुक पेज के द्वारा बयां की है। वरिष्ठ नेता हरीश रावत को कांग्रेस पार्टी ने उधम सिंह नगर-नैनीताल संसदीय सीट से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। कल देर रात को कांग्रेस द्वारा जारी की आ गई सूची में लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद हरीश रावत ने पार्टी आलाकमान का शुक्रिया अदा किया है। इसके साथ ही उन्होंने नैनीताल लोकसभा के सभी पूर्व सांसदों का नाम लेकर उन्हें महान व्यक्तित्व का धनी बताया है। बता दें कि हरीश रावत खुद पार्टी आलाकमान से नैनीताल लोकसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके थे। जबकि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उन्हें हरिद्वार से पार्टी का उम्मीदवार बनाना चाहते थे। बहरहाल अब वह नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं जहां उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से होगा।
हरदा ने अपने कुलदेवताओ को किया याद: हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अभी-अभी मुझे नैनीताल संसदीय सीट से चुनाव लडऩे के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके लिए मैं बहुत रोमांचित हूं। इसके साथ ही उन्होंने इस संसदीय सीट के सभी पूर्व सांसदों के नाम लेकर उन्हें याद करते हुए लिखा है कि ये सभी विशाल एवं महान व्यक्तित्व इस ऐतिहासिक सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जिनमें अभी-अभी भगत सिंह कोश्यारी जैसे महान हृदय सम्राट भी शामिल है। हरीश रावत का कहना है कि वो सदैव तुलना से बचते हैं परन्तु वे अतीत का अध्ययन अवश्य करते हैं। इसी से उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। मेरे सभी प्रतिद्वंदी मुझसे अधिक योग्य हैं और मेरे लिए सम्मान के पात्र हैं। हम व्यक्तिगत कटुता व आलोचना से बचने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही अंत में वे यह भी कहते हैं कि जनता के साथ ही कुल देवी-देवता भी मुझे आप सभी की अपेक्षाओं के अनुरूप सिद्ध करने तथा आपकी इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए मेरी मदद करें। यह पहला मौका नहीं है जब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जनता के साथ ही ईश्वर से भी मदद की गुहार लगा रहे हैं। इससे पहले भी कई बार उन्होंने देवी देवताओं की मदद मांगी है।