Connect with us
Uttarakhand: Father gave up contract to kill lover due to love marriage issue in pithoragarh

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: पिता ने तब दे डाली प्रेमी को मारने की सुपारी जब बेटी अड़ गई लव मैरिज करने की जिद पर

Uttarakhand: पहाड़ो में भी होने लगी अब ऐसी वारदात, लव मैरिज(Love Marriage) मामले के चलते पिता ने बेटी के प्रेमी को दे डाली मारने की सुपारी..

राज्य (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले से एक सनसनीखेज वाकया सामने आ रहा है जहां रहने वाले एक लड़के की सुपारी एक लड़की के पिता ने इसलिए दे दी क्योंकि उसकी बेटी उस लड़के से प्यार करती थी और वह उससे शादी (Love Marriage) करने की जिद पर अड़ी थी। कुल मिलाकर बेटी उस लड़के के लिए पागल थी और पिता को यह जोड़ी बिल्कुल भी पसंद नहीं थी। बार-बार पिता के समझाने पर भी जब लड़की उसे भूलने को तैयार नहीं हुई तो उसके पिता ने लड़के को ही रास्ते से ही हटाने की ठानी। उसने पहले लड़के को भी समझाया परंतु लड़के ने उसकी बात मानने से पूरी तरह इंकार कर दिया। बेटी और उसके प्रेमी पर बातों का कोई असर होता ना देख लड़की के पिता ने लड़के को मारने की सुपारी शूटरों को दे दी। इसके लिए उसने पांच लाख में बकायदा दो शूटर को भी बुक कर लिया। जो तीन बार लड़के को मारने, उसकी रेकी करने के इरादे से पिथौरागढ़ भी आए। यहां तक कि लड़के के माथे पर तमंचा भी तान दिया, परंतु गोली ना चलने से लड़की के प्रेमी की जान बच गई। लड़के ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने दस दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया है कि लड़की गुड़गांव की रहने वाली थी। पुलिस उसके पिता और मामा को गिरफ्तार करने के लिए गुड़गांव रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में सिरफिरे युवक ने खुखरी से की 22 वर्षीय बीए की छात्रा की हत्या

लिफ्ट मांगकर रोकी जयंत की गाड़ी और फिर माथे पर तमंचा तानकर दबा दिया ट्रिगर, गोली ना चलने से बची जयंत की जान:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के दौला निवासी जयंत नगरकोटी, गुड़गांव में रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे और बात शादी तक पहुंच गई थी। दोनों ने इस प्रेम प्रसंग के बारे में अपने परिजनों को भी बता दिया था। जिस पर एक दिन लड़की का पिता सुनील बेदी, लड़के के घर वालों से बात करने के लिए पिथौरागढ़ आया। बताया गया है कि उस दौरान उसे किसी कारणवश यह रिश्ता पसंद नहीं आया जिस पर उसने गुड़गांव जाकर अपनी बेटी से जयंत को भूल जाने की बात कही। उसे बार-बार इसके लिए समझाया-मनाया, तरह तरह के प्रलोभन दिए परंतु लड़की टस से मस ना हुई और जयंत से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। जिस पर लड़की के पिता ने जयंत को ही रास्ते से हटाने की ठानी और इसके लिए उसने लड़की के मामा नितिन कुमार पोसवाल के साथ मिलकर एक प्लान बनाया और पांच लाख रूपए देकर जयंत को मारने की बात कही। नितिन ने दिल्ली और यूपी के दो शूटरों सज्जन कुमार और अंकित पांडेय को जयंत की सुपारी दे दी। सुपारी मिलने के बाद दोनों शूटर क‌ई बार पिथौरागढ़ आए, जयंत की रेकी की, परंतु वह उसे ठिकाने लगाने से चूक गए। बीते 21 नवंबर को उन्होंने जयंत से लिफ्ट मांगी, जयंत ने जैसे ही कार रोकी तो संजय ने उस पर तमंचा तानकर ट्रिगर दबा दिया। वो तो गनीमत रही कि किसी कारणवश गोली नहीं चली और जयंत की जान बच गई।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी : प्रेमी ने ब्लॉक किया वाट्सएप नंबर तो प्रेमिका ने खुदखुशी कर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर दी

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!