Uttarakhand Homeopathy Medical College : उत्तराखंड के देहरादून में बनने जा रहा है पहला राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, 70 करोड़ की लागत से बनने का लगाया जा रहा अनुमान…………..
Uttarakhand Homeopathy Medical College: गौरतलब है कि उत्तराखंड में एक भी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज उपलब्ध नहीं है जिसके कारण राज्य के युवाओं को होम्योपैथिक चिकित्सा की शिक्षा प्राप्त करने के लिए देश के दूसरे राज्यों की ओर रुख करना पड़ता है। लेकिन अब उत्तराखंड में भी प्रदेश का पहला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। दरअसल केंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खोलने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इसके बाद से ही राज्य सरकार कॉलेज खोलने के लिए उचित जगह पर जमीन की तलाश कर रही थी। अब राज्य सरकार ने होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के लिए देहरादून जिले में स्थित हर्रावाला में भूमि का चयन कर लिया है। इस प्रकार राज्य के देहरादून जिले में स्थित हर्रावाला में उत्तराखण्ड का पहला राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। जिसके चलते अब उत्तराखंड के छात्रों को अन्य राज्यों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- कृपया यात्रीगण ध्यान दें: काठगोदाम- रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन का बदलेगा रूट
Homeopathy Medical College in Dehradun प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में पहला राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने जमीन का चयन कर लिया है। यह मेडिकल कॉलेज आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला के परिसर में बनेगा। इसके निर्माण कार्य में 70 करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसके लिए 90% बजट केंद्र सरकार की तरफ से मिलेगा। इस मेडिकल कॉलेज के बनने से प्रदेश के युवाओं को होम्योपैथी चिकित्सा की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। दरअसल प्रदेश में होम्योपैथी चिकित्सा की पढ़ाई के लिए सरकारी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज उपलब्ध नहीं है जिसके चलते प्रदेश सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मंजूरी मिली है और साथ ही मेडिकल कॉलेज को प्रदेश सरकार की व्यय वित्त समिति ने भी स्वीकृति प्रदान की है। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद कार्यदायी संस्था का चयन और डीपीआर बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार की बेटियों को बड़ी सौगात चंपावत में बनेगा पहला गर्ल्स स्पोर्ट्स कालेज
प्रदेश में एक ही निजी होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज:-
Govt. Homeopathy Medical College uttarakhand प्रदेश में वर्तमान समय मे एक ही निजी होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज है जिसमें 50 सीट संचालित करने की मान्यता है। जिसके चलते होम्योपैथी डॉक्टर बनने के लिए युवाओं को प्रदेश से बाहर जाना पड़ता है इसके अलावा होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में 1100 सरकारी व निजी डॉक्टर पंजीकृत है। विभाग के माध्यम से प्रदेश में 150 से अधिक होम्योपैथिक डिस्पेंसरी चल रही है जिनके माध्यम से लोगों को होम्योपैथिक चिकित्सा से इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल में पर्यटकों को टिफिन टॉप और चाइना पीक घूमने के लिए भी देना होगा प्रवेश शुल्क….
होम्योपैथी कॉलेज बनने से होगा लाभ:-
Dehradun Govt. Homeopathy Medical College देहरादून में होम्योपैथी कॉलेज बनने से शहर की पहचान और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि हो सकती है, जिससे इसे शिक्षा के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में जाना जा सकता है और साथ ही होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रसार से स्थानीय समुदाय को एक वैकल्पिक और पूरक चिकित्सा विकल्प मिल सकता है, जिससे उनकी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है। कॉलेज बनने से शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मचारियों, और सहायक स्टाफ के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। स्नातक छात्रों को होम्योपैथी डॉक्टर के रूप में नौकरी के अवसर मिलेंगे कॉलेज में अनुसंधान केंद्र बनने से होम्योपैथी के क्षेत्र में नए शोध और विकास को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे इस चिकित्सा पद्धति की प्रभावशीलता और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड दसवीं बोर्ड के इन परीक्षार्थियों को मिलेंगे प्रतिमाह 12 सौ रुपए..