कृपया यात्रीगण ध्यान दें: काठगोदाम- रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन का बदलेगा रूट
By
Kathgodam Ranikhet Express route: काठगोदाम रेलवे स्टेशन से जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस का कई रूटो पर हुआ बदलाव
Kathgodam Ranikhet Express route काठगोदाम रेलवे स्टेशन से रानीखेत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से बेहद जरूरी खबर सामने आ रही है। जी हां उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल स्थित किशनगढ़- मंडावरिया स्टेशनों के बीच तकनीकी काम के चलते 8 एवं 15 जून को बहुत सी ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।
•काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 8 व 15 जून को काठगोदाम से संचालित होकर रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होते हुए जैसलमेर पहुंचेगी तथा बदले मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना व मेड़ता रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
• 9 तथा 16 जून को यह ट्रेन जैसलमेर से जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होते हुए मेड़ता रोड, डेगाना-मकराना-कुचामन सिटी फुलेरा-रींगस-नीम का थाना और नारनौल स्टेशनों पर रुकेगी।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में घूमने का सुनहरा अवसर IRCTC लेकर आया 11 दिन का स्पेशल पैकेज
•श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेने 8 और 15 जून को श्रीगंगानगर से रींगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जक्शन होते हुए संचालित होगी और बदले गए मार्ग में कुचामन सिटी, मकराना,डेगाना, मेड़ता रोड- जोधपुर और लूणी स्टेशनों पर रुकेगी।
•वाराणसी- साबरमती एक्सप्रेस 8 जून को वाराणसी से रवाना होकर रेवाड़ी-रींगस, फुलेरा-मेडता रोड- जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन होते हुए संचालित होगी तथा बदले हुए मार्ग में रींगस, नीम का थाना, नारनौल, फुलेरा, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, जोधपुर और लूणी स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं 15 जून को यह ट्रेन वाराणसी से रवाना होकर, फुलेरा- मेड़ता रोड जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन होते हुए संचालित होगी तथा फुलेरा, मकराना, डेगाना,जोधपुर और लूणी स्टेशनों पर रुकेगी।
•पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 8 और 15 जून को पोरबंदर से रवाना होकर मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर-मेड़ता रोड- डेगाना-रतनगढ़-चूरु-लोहारु व रेवाड़ी होते हुए संचालित होगी तथा लूणी, जोधपुर, मेड़ता रोड़, डेगाना, रतनगढ़,चूरु,सादुलपुर और लोहारु स्टेशनों पर रुकेगी।
•हरिद्वार-साबरमती एक्सप्रेस 8 तथा 15 जून को हरिद्वार से रवाना होकर फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी।मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड ,जोधपुर व लूणी स्टेशनों पर रुकेगी।