खुशखबरी: पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए तीन दिन उड़ेगी फ्लाइट किराया रहेगा 7447 रूपए….
सीएम धामी ने कहा कि पहले पहाड़ों की दुर्गम रास्तों को पार करने में कई घंटे लगते थे लेकिन अब एक घंटे के अंदर ही सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों तक आसानी से पहुंच हो सकेगी जिससे पर्यटन व रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। बताते चले दिल्ली पिथौरागढ़ विमान सेवा के शुभारंभ पर ऑफर के चलते यात्रियों को किराए में भारी छूट दी गई जिस किराए में वो दिल्ली से टैक्सी के जरिए जिला मुख्यालय पहुंचते थे उतने ही मूल्य में उन्हें हवाई सफर कर जिला मुख्यालय भेजा गया। जिसमें दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए प्रति यात्री का किराया 2 हजार से ₹3000 निर्धारित किया गया। दिल्ली से विमान में यात्रा कर गुरुवार को नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचे लोगों ने बताया कि हवाई सेवा के लिए उन्होंने 2700 से लेकर 3200 रुपए किराया चुकाया।
यह भी पढ़ें- देहरादून से हैदराबाद समेत तीन बड़े शहरों के लिए 27 मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा जानिए शेड्यूल
पिथौरागढ़ से दिल्ली तक हवाई यात्रा के जरिए कम समय मे राह हुई आसान:-
बता दें पिथौरागढ़ जिले से दिल्ली के सफर के लिए जो लोग टैक्सी व रोडवेज बसों से सफर तय करते हैं उन्हें करीब 18 से 20 घंटे का समय यात्रा के दौरान लग जाता है और लंबी यात्रा के चलते लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ती है खासकर जब किसी बीमार व्यक्ति को उपचार के लिए दिल्ली जाना होता है तो उन्हें काफी तकलीफों से गुजरना पड़ता है। इस हवाई सुविधा के उपलब्ध होने से आपात स्थिति में अब बीमार व्यक्ति भी आसानी से दिल्ली पहुंच सकेंगे जिससे बुजुर्गों को भी इस सेवा से खासा लाभ होगा। इसके अलावा दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाने से ओम पर्वत आदि कैलाश दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें- Good News: देहरादून से नेपाल के लिए शुरू होगी एयर इंडिया की फ्लाइट….
ये रहेगा किराया Pithoragarh to Delhi ticket price fare :-
बताया जा रहा है की एयरलाइंस एयर के माध्यम से दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए सप्ताह में तीन दिन मंगलवार गुरुवार शनिवार को हवाई सेवा संचालित होगी जिसका किराया 14 नवंबर तक 2499 तय किया गया है । इसके बाद 16 नवंबर से दिल्ली से पिथौरागढ़ का किराया 6999, पिथौरागढ़ से दिल्ली का किराया 7447 प्रति व्यक्ति होगा। जबकि सहस्त्रधारा से गोचर व जोशियाड़ा के लिए सप्ताह में 6 दिन नियमित रूप से हेली सेवा संचालित होगी शुरुआत में इन दोनों का किराया प्रति यात्री 3000 होगा जिसे 20 नवंबर के बाद गौचर के लिए 3600 रुपए और जोशियाडा के लिए 3300 रुपए प्रति व्यक्ति कर दिया जाएगा। हवाई सेवा के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा https://booking.pawanhans.co.in पर उपलब्ध है।