Army Jawan missing prakash rana: मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले का रहने वाला है लापता जवान, सेना की गढ़वाल राइफल्स में था कार्यरत, अरूणाचल प्रदेश में चीन सीमा से हुआ लापता..
अरूणाचल प्रदेश से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां चीन सीमा से लगी ठाकला पोस्ट पर तैनात सातवीं गढ़वाल राइफल्स का एक जवान बीते 12 दिनों से लापता बताया जा रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार लापता जवान की पहचान प्रकाश सिंह राणा के रूप में हुई है। बताया गया है कि लापता जवान मूल रूप से राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ का रहने वाला था तथा वर्तमान में उनका परिवार राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र से आगे अंबीवाला सैनिक कालोनी में रहता है। जवान के एकाएक लापता होने की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं आसपास के क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है। इस खबर से व्यथित परिजनों ने अब सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
(Army Jawan missing prakash rana)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ निवासी प्रकाश सिंह राणा, भारतीय सेना की सातवीं गढ़वाल राइफल्स में कार्यरत हैं। बताया गया है कि वर्तमान में उनकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से लगी ठाकला पोस्ट पर थी, जहां से वह बीते 29 मई को एकाएक लापता हो गए हैं। बटालियन के सूबेदार मेजर ने प्रकाश के परिजनों को फोन पर जवान के अचानक लापता हो जाने की खबर दी है। इस संबंध में लापता जवान की पत्नी ममता राणा का कहना है कि, बीते 12 दिनों से प्रकाश की कोई खोज खबर नहीं है। परिजनों का यह भी कहना है कि सेना के अधिकारियों की ओर से लापता जवान को ढूंढने की हरसंभव कोशिश करने का आश्वासन दिया जा रहा है, जो उनकी चिंता को कम करने के लिए अब नाकाफी साबित होने लगा है। दिन-प्रतिदिन वह सेना के अधिकारियों के फोन का इंतजार कर रहे हैं परंतु कोई खबर ना मिलने से उनकी चिंता लगातार बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि लापता जवान के परिवार में उनकी पत्नी ममता के अतिरिक्त दो मासूम बच्चे,10 साल का बेटा अनुज व सात साल की बेटी अनामिका हैं।
(Army Jawan missing prakash rana)