उत्तराखंड: गढ़वाल राइफल्स का जवान चीन सीमा से हुआ लापता 12 दिनों से कोई खोज खबर नहीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ निवासी प्रकाश सिंह राणा, भारतीय सेना की सातवीं गढ़वाल राइफल्स में कार्यरत हैं। बताया गया है कि वर्तमान में उनकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से लगी ठाकला पोस्ट पर थी, जहां से वह बीते 29 मई को एकाएक लापता हो गए हैं। बटालियन के सूबेदार मेजर ने प्रकाश के परिजनों को फोन पर जवान के अचानक लापता हो जाने की खबर दी है। इस संबंध में लापता जवान की पत्नी ममता राणा का कहना है कि, बीते 12 दिनों से प्रकाश की कोई खोज खबर नहीं है। परिजनों का यह भी कहना है कि सेना के अधिकारियों की ओर से लापता जवान को ढूंढने की हरसंभव कोशिश करने का आश्वासन दिया जा रहा है, जो उनकी चिंता को कम करने के लिए अब नाकाफी साबित होने लगा है। दिन-प्रतिदिन वह सेना के अधिकारियों के फोन का इंतजार कर रहे हैं परंतु कोई खबर ना मिलने से उनकी चिंता लगातार बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि लापता जवान के परिवार में उनकी पत्नी ममता के अतिरिक्त दो मासूम बच्चे,10 साल का बेटा अनुज व सात साल की बेटी अनामिका हैं।
(Army Jawan missing prakash rana)