Ranibagh haldwani bridge: 1 सितंबर को होगा रानीबाग पुल का उद्घाटन, कुमाऊं वासियों को मिलेगी बड़ी सौगात…
कुमाऊं वासियों का एक बड़ा इंतजार खत्म होने जा रहा है। जी हां.. जिस घड़ी का आप सबको बेसब्री से इंतजार था आखिरकार वह घड़ी आ ही गई, बीते कई महीनों से रानीबाग में निर्माणाधीन एचएमटी डबल लेन पुल आगामी एक सितंबर से आम जनता के लिए खुल जाएगा। अर्थात एक सितंबर से इस पुल से वाहन दौड़ने लगेंगे। बीते रोज भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने मीडिया से वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि एक सितंबर को पुल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस पुल पर यातायात व्यवस्था सुचारू होने से जहां पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को फायदा होगा वहीं हल्द्वानी से कुमाऊं की ओर जाने वाले लोगों के अलावा आफिस आने जाने के लिए रोजाना इस मार्ग का उपयोग करने वाले लोगों को भी जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
(Ranibagh haldwani bridge)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: जाखन नदी पर 280 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार, 20 अगस्त से यातायात सुचारू
गौरतलब है कि रानीबाग में एचएमटी के पास गौला नदी पर बने पुराने पुल के सिंगल लेन होने की वजह से लोगों को अक्सर जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। जिसको देखते हुए लोनिवि भवाली डिवीजन ने डबल लेन पुल का प्रस्ताव तैयार किया। केंद्र सरकार द्वारा डबल लेन पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने के पश्चात हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी को टेंडर के माध्यम से पुल निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई जिसके बाद नवम्बर 2020 में इस पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया। जिसके बाद बीते माह यह पुल बनकर तैयार हो गया। इतना ही नहीं बीते 21 अगस्त को पुल का सफल भार परीक्षण भी कर लिया गया। परंतु उद्घाटन समारोह की तिथि नियत ना होने की वजह से इसे आम जनता को समर्पित नहीं किया जा सका। अब आगामी 1 सितंबर को उद्घाटन समारोह निर्धारित किया गया है। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पुल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट व जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहेंगे।
(Ranibagh haldwani bridge)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रानीबाग पुल हुआ तैयार, 15 अगस्त से आसान हो जाएगा हल्द्वानी से कुमाऊं का सफर