Roadways online payment news: उत्तराखंड रोडवेज में नई ई-टिकट मशीन आने से अब यात्रियों को नहीं रखना पड़ेगा जेब में कैश ऑनलाइन कर सकेंगे टिकट का भुगतान
उत्तराखंड रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां अब आपको रोडवेज की बसों में सफर करने के लिए जेब में पैसे रखने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप एटीएम या ऑनलाइन स्कैन के माध्यम से रोडवेज का किराया दे सकते हैं। बता दें कि रोडवेज परिवहन निगम की ओर से 655 नई ई-टिकट मशीन रोडवेज को उपलब्ध करा दी गई है। बताते चलें कि रोडवेज परिचालको को अब मैनुअल टिकट काटने से राहत मिल जाएगी। टूरिस्ट सीजन होने के कारण अभी रोडवेज मुख्यालय द्वारा कुमाऊं के दो रीजन नैनीताल तथा टनकपुर को ही नई ई-टिकट टिकट मशीन उपलब्ध कराई गई है। नैनीताल को बड़ा जिला होने के कारण 455 मशीनें तथा टनकपुर को 210 ई टिकट मशीन उपलब्ध कराई गई है।(Roadways online payment news)
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: अब बाईपास मार्ग से बसों का संचालन नहीं कर पाएंगे रोडवेज के चालक, आदेश जारी
नई ई -टिकट मशीन मिलने से जहां परिचालकों को मैनुअल टिकट काटने से राहत मिलेगी वही इसके साथ ही यात्रियों को भी अब जेब में कैश रखकर घूमने की जरूरत नहीं है । इससे जेब कतरों से भी जेब कटने का डर यात्रियों को नहीं सताएगा। एमआरएम हल्द्वानी डिपो सुरेंद्र बिष्ट के अनुसार सभी परिचालकों को नई मशीनों के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी क्योंकि यह मशीनें पहले से काफी अपडेटेड हैं इसमें कार्ड स्वैप करने के साथ ही स्कैनिंग की सुविधा भी है जिसके आधार पर यात्री अपना कार्ड स्वैप करके या ऑनलाइन स्कैनिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। इस सुविधा से किराए के पैसे सीधे रोडवेज के अकाउंट में जाएंगे। रोडवेज की बसों में ऑनलाइन पेमेंट के शुरू होने से कैशलेस सुविधा को बढ़ावा मिलेगा
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: रोडवेज बस का टूटा शीशा तो बस को 820 किमी दौड़ा कर थोप दिया 40 हजार का बिल