Char Dham Yatra: दूसरे राज्यों के श्रृद्धालु भी कर सकते हैं अब उत्तराखण्ड के चारोधामों की यात्रा, लेकिन कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होना जरूरी..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा अब सभी देशवासियों के लिए खोलने का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन की ओर से किया गया है। जिसमें कहा गया है कि अब विभिन्न राज्यों के तीर्थयात्रियों को भी चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) पर आने की अनुमति होगी। हालांकि यात्रा के दौरान श्रृदालुओं को अपनी कोरोना रिपोर्ट साथ रखनी होगी। अपनी घोषणा में रविनाथ रमन ने यह भी साफ किया है कि चारधाम यात्रा करने के लिए श्रृदालुओं के पास उत्तराखंड में प्रवेश करने से अधिकतम 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होनी। अर्थात चारधाम यात्रा की अनुमति केवल उन्हीं यात्रियों को होगी जिनके पास 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होगी। बता दें कि अभी तक चारधाम यात्रा की अनुमति केवल उत्तराखण्ड के निवासियों को ही थी।
यह भी पढ़ें- इस हफ्ते शनिवार और रविवार को उत्तराखण्ड के इन जिलों में जारी रहेगा लॉकडाउन
बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड करनी होगी कोरोना रिपोर्ट, यात्रा से पहले पंजीकरण करवाना भी जरूरी-
बता दें कि चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) करने की चाह रखने वाले दूसरे राज्यों के श्रृद्धालुओं को यात्रा के दौरान न केवल कोरोना रिपोर्ट अपने साथ रखनी होगी बल्कि यात्रा से पहले उसे देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड भी करना होगा। इसके साथ ही उन्हें अपनी आईडी भी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इतना ही नहीं यात्रा से पहले श्रृद्धालुओं को बोर्ड की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण भी करवाना होगा। इसके अलावा उन यात्रियों को भी चारधाम यात्रा की अनुमति सरकार द्वारा दी गई है जो विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड आए हैं और क्वारटीन अवधि पूरी कर चुके हैं। इस दौरान यात्रियों को सरकार द्वारा जारी कोरोना से बचाव के सभी सामान्य दिशानिर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन भी करना होगा। सरकार के इस कदम से निश्चित तौर पर कोरोना वाइरस से बुरी तरह लड़खड़ाया पर्यटन कारोबार कुछ हद तक संभल पाएगा और होटल व्यवसायियों के साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को भी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के सभी निवासी कर सकंगे चार धाम यात्रा, यहां करे पंजीकरण और जानिए दिशा निर्देश