uttarakhand: कमरे में मृत मिला सिडकुल कर्मी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगा मौत का कारण..
राज्य (uttarakhand) के ऊधमसिंह नगर जिले से एक दुखद खबर आ रही है जहां सिडकुल में काम करने वाले एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सिडकुल कर्मी आज सुबह अपने कमरे में मृत पाया गया। बताया गया है कि मृतक राज्य के पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला था। घटना की सूचना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत किस वजह से हुई।
शुक्रवार रात को हुई थी मृतक की तबियत खराब, अस्पताल से दवाई लाकर कमरे में छोड़ गए थे दोस्त:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य (uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले के कुकरोली गांव का रहने वाला गोविंद सिंह सामंत पुत्र खुसमान सिंह रूद्रपुर स्थित सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। गोविन्द रूद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प स्थित सिडकुल ढाल में कमरा लेकर रहता था। बताया गया है कि बीते शुक्रवार रात को उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और उसके पेट में असहनीय दर्द होने लगा। जिसके बाद पास में ही रहने वाले गोविन्द के दोस्त उसे जिला अस्पताल ले गए और उपचार के बाद उसे कमरे में छोड़ गए। गोविन्द के दोस्तों का कहना है कि शनिवार सुबह जब वह गोविन्द से मिलने उसके कमरे में पहुंचे तो उन्हें वह मृत अवस्था में मिला, जिस पर उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।