UKPSC RO ARO Vacancy: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली RO तथा ARO के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने प्रबंधक अधिकारी के बाद आप समीक्षा अधिकारी (RO)– सहायक समीक्षा अधिकारी(ARO) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दे इस भर्ती के तहत 137 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।अगर आप भी इच्छुक उम्मीदवार हैं तो 8 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर ले। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग के अधिकारी वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।(UKPSC RO ARO Vacancy)
यह भी पढ़िए:UKPSC ने होटल मैनेजमेंट और स्नातक युवाओं के लिए निकाली भर्ती जल्द करें आवेदन
इसके साथ ही आयोग द्वारा सामान्य और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों से 226 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर लिया जा रहा है। जबकि एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 106 रूपये, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 176 रूपये और पीएच के उम्मीदवारों को 26 रूपये का शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 29 सितंबर रखी गई है। इस भर्ती के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। वही आपको जानकारी देते हुए बता दे की तीन चरणों में आरओ–एआरओ की भर्ती प्रक्रिया संपन्न होगी। जिसमे सबसे पहले उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा पास करनी जरूरी है, जिसके बाद उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होगा। साथ ही आपको बताते चले चयनित अभ्यर्थियों को 47,600 से लेकर 15,1100 रूपये (लेवल–8) प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अभी से भर्ती की तैयारी शुरू कर दे।